अखिलेश के 4 यार, गुंडा, अपराधी, माफिया और भ्रष्टाचार- अनुराग ठाकुर

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में भाजपा के यूपी चुनाव के सह प्रभारी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होनें कहा रंगेश-अखिलेश का खेल एक बार फिर देश के सामने आया है, आतंकी और अखिलेश का कनेक्शन सामने आया है, जेल-बेल और अखिलेश का कनेक्शन सामने आया है, दलित बेटी का अपहरण और अखिलेश की पार्टी के नेता का खेल भी सामने नज़र आया है।
आतंकी और अखिलेश का कनेक्शन सामने आया
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा समाजवादियों ने आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने हिंदी खबर से बातचीत में कहा कि मेरा प्रयास रहता है कि भारतीय जनता पार्टी की जो पक्ष है, जो सच है, वो देश के सामने रखना। अखिलेश जी जब मुख्यमंत्री थे, उनके घर में उनको निमंत्रण मिला। एक बार नहीं कई बार अखिलेश जी के साथ उनके घर पर आकर मिले आतंकवादी का परिवार, उनके पिता, ये स्पष्ट तौर पर दिखाता है कि आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बनाने में कोई कसर इन लोगों ने नहीं छोड़ी।
सपा आतंकवादियों के साथ आती है नजर
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि तीन बार मैंने इनके ऊपर आरोप लगाए, सवाल खड़ा किया, अखिलेश जी क्या आतंकी के पिता और उनका परिवार समाजवादी पार्टी के नेता और हिस्सा है। अखिलेश जी ने जवाब नहीं दिया। जब मैंने 2013 में सवाल खड़ा किया कि आतंकवादियों के मुकदमें वापस क्यों लिए और कोर्ट ने लताड़ लगाई कि आज अगर आतंकवादियों के मुकदमें वापस लोगे तो कल इनको पद्म विभूषण दोगे।