Advertisement

तालिबानियों का अब संगीत पर प्रहार, जला दिए गिटार-तबला जैसे सभी वाद्य यंत्र, कहा-संगीत से भटक जाते हैं युवा

Share
Advertisement

अफगानिस्तान में तालिबान राज के बाद लोगों के लिए सामन्य जीवन जीना मुश्किल होता जा रहा है। आए तालिबान के हिटलरी फरमान देशवासियों का हौंसला व मनोबल तोड़ रहे हैं । महिलाओं पर नित नई पाबंदियों के बाद तालिबान सरकार ने संगीत को अवैध व अनैतिक करार दे दिया है। बता दें अफगानिस्तान के उप मंत्रालय के अधिकारियों ने संगीत को अनैतिक मानते हुए वीकेंड में हेरात प्रांत में जब्त किए गए संगीत वाद्ययंत्रों और उपकरणों की होली जला डाली। सदाचार को बढ़ावा देने और बुराई की रोकथाम के लिए काम करने वाले मंत्रालय के हेरात विभाग के प्रमुख अजीज अल-रहमान अल-मुहाजिर ने कहा, “संगीत को बढ़ावा देने से नैतिक भ्रष्टाचार होता है और इसे बजाने से युवा भटक जाएंगे।”

Advertisement

बता दें तालिबान ने जो म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट जलाए हैं उनमें तबले, हारमोनियम और गिटार के अलावा ड्रम, एम्पलीफायर और स्पीकर भी शामिल हैं। इनकी कीमत कई सौ डॉलर्स बताई गई है और इन्हें हेरात के वेडिंग हॉल्स से जब्त किया गया था।

बता दें अगस्त 2021 में सत्ता में आने के बाद से तालिबान लगातार नैतिकता का हवाला देकर महिलाओं के अधिकारों को छीन रहा है। इस पर संयुक्त राष्ट्र संघ तक चिंता जाहिर कर चुका है। महीने की शुरुआत में तालिबान ने सभी ब्यूटी पार्लर बंद कराने की घोषणा की थी। अफगानिस्तान में हजारों ब्यूटी पार्लर हैं। इनकी ओनरशिप महिलाओं के पास ही है।

ये भी पढ़ें: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने जाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *