Advertisement

पीएम मोदी ने Video Conference के जरिए गुजरात में कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Share
Advertisement

नई दिल्ली । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के वलसाड जिले में श्रीमद राजचंद्र मिशन की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा, देश की नारीशक्ति को आज़ादी के अमृतकाल में राष्ट्रशक्ति के रूप में सामने लाना हम सभी का दायित्व है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आज बहनों-बेटियों के सामने आने वाली हर उस अड़चन को दूर करने में जुटी है, जो उसे आगे बढ़ने से रोकती है।

Advertisement

200 करोड़ की लागत से श्रीमद राजचंद्र अस्पताल का उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से धर्मपुर में श्रीमद राजचंद्र अस्पताल का उद्घाटन किया जिसकी परियोजना लागत लगभग 200 करोड़ रुपए है. यह अत्याधुनिक चिकित्सा बुनियादी ढांचे के साथ 250 बिस्तरों वाला मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है, जो विशेष रूप से दक्षिणी गुजरात क्षेत्र के लोगों को विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा।

इन सबके अलावा पीएम मोदी ने ‘श्रीमद राजचंद्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वूमेन’ की आधारशिला भी रखी. इसका निर्माण 40 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जा रहा है और इसमें मनोरंजन के लिए सुविधाएं, आत्म-विकास सत्रों के लिए कक्षाएं, विश्राम क्षेत्र आदि की व्यवस्था होगी. पीएमओ ने बताया यह संस्था 700 से अधिक आदिवासी महिलाओं को रोजगार देगी और बाद में हजारों अन्य लोगों को भी आजीविका प्रदान करेगा।

ये भी पढ़े : China-Taiwan के बीच छिड़ सकता है युद्ध, ड्रैगन ने शुरू किया सैन्य अभ्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *