Ahmedabad: चंडीगढ़ के लिए उड़ान भर रही विमान से टकराया पक्षी, फ्लाइट को करना पड़ा डायवर्ट

लगातार पिछले कुछ दिनों से फ्लाइट में तकनीकी खराबियों की खबरें सामने आ रही है। कुछ मौकों पर इन खराबी के चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग तक करानी पड़ी। वहीं इन घटनाओं को लेकर नागर विमान महानिदेशालय ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। इन एयरलाइंस कंपनियों को नोटिस भेजे हैं। एक और ऐसी ही खबर की डीजीसीए (DGCA) ने जानकारी दी है। बता दें की अहमदाबाद से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने वाली गो फर्स्ट की फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। जिसके बाद फ्लाइट को अचानक डायवर्ट करना पड़ा क्योंकि इस विमान से एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद फ्लाइट को वापस अहमदाबाद की ओर डायवर्ट किया गया।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी, शहरों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी
DGCA ने Spicejet की 50 प्रतिशत उड़ानों रोक लगाई
बीते कुछ दिनों से देश के अंदर कई तरह के विमान में तकनीकि खराबी से लेकर इमरजेंसी लैंडिंग कि कई घटनाएं सामने आ रही है। इसी को देखते हुए डीजीसीए ने एयरलाइंस कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई भी किया है। बता दें यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि स्पाइसजेट लगातार नियमों का उल्लंघन कर रही थी। इसी के साथ कई ऐसे मामले भी सामने आए जिनमें बात यात्रियों की जान तक पर आ बनी। वहीं DGCA ने स्पाइसजेट को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया। उसके बाद एक्शन लेते हुए 8 हफ्तों के लिए बैन की कार्रवाई की। वहीं इंडिगो एयरलाइंस के विमान में भी लैंडिंग के बाद कॉकपिट में धुआं निकलने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद डीजीसीए ने कंपनी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था।
यह भी पढ़ें: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ED की कार्रवाई का सिलसिला जारी, पार्थ चटर्जी के एक और करीबी के घर पड़ी ED की रेड