Advertisement

INDIA बनाम BHARAT विवाद के बीच शशि थरूर का बड़ा बयान, विपक्षी गठबंधन को सुझाया नया नाम ‘BHARAT’

Share
Advertisement

देश में इन दिनों इंडिया और भारत नामों को लेकर बहस खूब चर्चा में हैं। इसको लेकर रोज नेताओं के नए-नए बयान सामने आ रहे हैं। वहीं बुधवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को अपना बदलने का सुझाव दिया और बोले कि शायद नाम बदलने से सरकार का घृणित खेल रुक जाए। 
दरअसल, केंद्र सरकार ने जी20 से संबंधित रात्रिभोज के निमंत्रण पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत (भारत के राष्ट्रपति) और पीएम मोदी को प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत के तौर पर संबोधित किया गया है जिसके बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश के दोनों नामों ‘इंडिया’ और ‘भारत’ में से ‘इंडिया’ को बदलना चाहती है।

Advertisement

वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विपक्षी गठबंधन को नया नाम सुझाते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि “हम निश्चित रूप से खुद को अलायंस फॉर बेटरमेंट, हार्मनी एंड रिस्पॉन्सिबल एडवांसमेंट फॉर टुमारो (भारत) कह सकते हैं। तब शायद सत्तारूढ़ पार्टी नाम बदलने के इस घृणित खेल को रोक सकती है।”

अलायंस फॉर बेटरमेंट, हार्मनी एंड रिस्पॉन्सिबल एडवांसमेंट फॉर टुमारो का मतलब है ‘कल के लिए बेहतरी, सद्भाव और जिम्मेदार उन्नति के लिए गठबंधन’। वहीं, भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) में 26 दल हैं। 

इससे पहले थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, इंडिया को ‘भारत’ कहने में कोई संवैधानिक आपत्ति नहीं है। देश के दो आधिकारिक नामों में से एक है भारत। मुझे उम्मीद है कि सरकार इतना नासमझी भरा कदम नहीं उठाएगी कि ‘इंडिया’ को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा, जिसकी सदियों से बेहिसाब ब्रांड वैल्यू है। हमें इतिहास के गौरवपूर्ण नाम, एक ऐसा नाम जिसे दुनिया भर में मान्यता प्राप्त है, पर अपना दावा छोड़ने के बजाय दोनों शब्दों का उपयोग जारी रखना चाहिए।

एक अन्य पोस्ट में थरूर ने कहा कि जब इस विषय पर चर्च हो रही है, हमें यह याद रखना चाहिए कि जिन्ना ने ही ‘इंडिया’ नाम पर आपत्ति जताई थी। CAA की तरह, भाजपा सरकार जिन्ना के विचारों का समर्थन कर रही है।

ये भी पढ़ें: Instagram की तरह स्विच कर सकेंगे Whatsapp अकाउंट, आ गया नया मल्टी अकाउंट फीचर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें