Advertisement

Russia Ukraine War: ऑपरेशन गंगा की रफ्तार तेज, अब तक 18,000 भारतीयों ने यूक्रेन छोड़ा- विदेश मंत्रालय

अरिंदम बागची

अरिंदम बागची

Share
Advertisement

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि अब तक कुल 18 हजार भारतीयों ने Ukraine छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा Operation Ganga की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. एक दिन में 15 फ्लाइट के जरिए 3 हजार भारतीयों को वापस लाया गया है. पिछले 24 घंटे में 30 फ्लाइट्स से 6400 भारतीयों को वापस लाया गया है. उन्होंने संकट के दौरान मदद के लिए यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों को धन्यवाद दिया है.

Advertisement

शुक्रवार को 15 फ्लाइट्स निर्धारित

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि शुक्रवार को 15 और अगले 24 घंटे में 18 फ्लाइट्स निर्धारित हैं. रोमानिया में एक नए स्थान सुचिआवा की पहचान की गई है जहां से फ्लाइट्स के जरिए भारतीयों को वापस लाने के प्रयासों को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंत्रालय का प्रयास अधिक उड़ानें निर्धारित करना है. जिससे जल्दी से जल्दी भारतीयों को वापस अपने देश बुलाया जा सके.

Ukraine में हजारों भारतीय फंसे

विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि भारतीयों के लिए खाना और रहने का इंतजाम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगले 2-3 दिनों में हम और लोगों को वापस लाएंगे. भारत सरकार यूक्रेन और रूसी अधिकारियों के संपर्क में है. जिससे भारतीयों को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि हमें पता है कि यूक्रेन में अभी भी हजारों भारतीय हैं. एडवाइजरी जारी होने के बाद भी कुछ इंडियंस खारकीव में भी हैं. जो लोग खारकीव नहीं छोड़ पाए हैं, उनसे अपील की जाती है कि वे ट्रेन से खारकीव से निकलें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें