Advertisement

Ukraine में फंसे छात्रों को लेकर बोले CM Manohar Lal, मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर Help Desk की स्थापना

Share
Advertisement

गुरूवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने मीडिया को संबोधित किया और अहम मुद्दों को लेकर जानकारी दी. सीएम मनोहर का कहना है कि यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर भारत और राज्य सरकारें लगातार काम कर रही है. हम हर भारतीय को सुरक्षित भारत लाना चाहते है. इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार राजनीति कर रहा है.

Advertisement

दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क की स्थापना

CM ने बताया कि इसके लिए हमने दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क की स्थापना की. यूक्रेन में एक सूची 1700 और दूसरी सूची 84 लोगों के होने की आई थी. 1700 में से हरियाणा के छात्र 683 लोग वापस आ चुके हैं और 500 के करीब बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं और कुछ रास्ते में हैं. इसके अलावा भी 150 के करीब लोग यूक्रेन में फंसे हैं. जिन्हें जल्द लाने का प्रयास जारी है.

गौशाला को दिया जा रहा अनुदान

इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने बेसहारा पशुओं की समस्या को लेकर कहा कि यह समस्या पुरानी है, फिर भी निवारण के लिए गौशालाओं को अनुदान दिया जा रहा है. जिससे किसानों की फसलों को बर्बाद होने से बचाया जा सके. पंचायती जमीन पर गौशाला बनाने के लिए 1000 प्रति एकड़ प्रतिवर्ष के लिए देना सुनिश्चित किया है. साथ ही गौ सेवा आयोग की स्थापना की.

दूसरे राज्यों से आ रहे पशु

आगे उन्होंने बताया कि, राजस्थान और अन्य राज्यों से पशुओं के झुंड आते हैं, वो दुधारू पशुओं को ले जाते हैं और कमजोर पशुओं को छोड़ जाते हैं. जिससे प्रदेश को नुकसान उठाना पड़ता है. वहीं, उन्होंने NGT को लेकर कहा कि NGT ने 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल के पुराने वाहनों पर रोक लगाई है. जिससे प्रदूषण को कम होने से बचाया जा सके.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पेंशन के लिए कभी भी वार्षिक आय 1 लाख 80000 की बात नहीं की, बेवजह किसी की भी पेंशन नहीं काटी जा रही है. प्रदेश में जो पेंशन के लिए योग्य हैं ऐसे 22000 हजार लोगों की पेंशन सरकार ने देनी शुरू की है. हरियाणा सरकार सभी वर्गों को ध्यान रखते हुए आगे काम कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *