Advertisement

आधी रात को BHU में मैच पर बवाल, हॉस्टल के दो गुटों में चले ईंट-पत्थर

Share

मैच खत्म होने के ठीक बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में जबरदस्त बवाल मचा। कई छात्रों ने एक दूसरे पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से वार किया।

BHU
Share
Advertisement

नई दिल्ली: एशिया कप 2022 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया। मैच खत्म होने के ठीक बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में जबरदस्त बवाल मचा।

Advertisement

कई छात्रों ने एक दूसरे पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से वार किया। इस पूरी घटना में चार छात्र घायल भी हुए, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवा दिया गया है। और वहां चारों का इलाज जारी है। बिट्टू बाबू, हर्षित चौधरी, अरुण प्रताप यादव और चंदन मेहता को काफी गंभीर चोटें आईं हैं।

रात भर पुलिस करती रही गशती

मैच खत्म होने के बाद सोमवार की आधी रात को कैंपस में लाल बहादुर शास्त्री और बिड़ला सी हॉस्टल के सौ से ज्यादा छात्र आमने-सामने आ गए। मारपीट की सूचना मिलने के बाद कैंपस में कई थानों की पुलिस पहुंची और मिलकर झड़प को शांत कराया। इस दौरान पूरी रात पुलिस कैंपस में गश्ती करती रही।

पुलिस को देखकर तो बिड़ला सी के सभी स्टूडेंट वापस हॉस्टल लौट गए, तो वहीं लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के सभी छात्र बिड़ला चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्रों ने जमकर विश्वविद्यालय और बिड़ला छात्रों के खिलाफ नारे लगाए। वहीं, पुलिस की तरफ से सभी को आश्वासन दिया गया की जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *