Advertisement

Rakesh Jhunjhunwala: नहीं रहे दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला, 62 साल की उम्र में हुआ निधन

Rakesh Jhunjhunwala
Share
Advertisement

Rakesh Jhunjhunwala: अरबपति दिग्गज निवेशक और अकासा एयर के संस्थापक राकेश झुनझुनवाला का 62 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया। बता दें कि झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Death) को भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता था। उनके निधन की खबर से सब लोग अचंभित हैं। उनके निधन की खबर ऐसे समय आई है जब हाल में उन्‍होंने अपनी एयरलाइन शुरू की थी। इसका नाम आकासा एयर है। उन्‍हें शेयर बाजार का बिग बुल भी कहा जाता था। उनकी सूझबूझ की मिसाल दी जाती थी। उनकी पत्‍नी का नाम रेखा है। आकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्‍नी रेखा की है।

Advertisement

नहीं रहे दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला

जानकारी के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Death) लंबे वक्त से बीमार थे। उन्हें सुबह मुंबई के Breach Candy हॉस्पिटल में लाया गया था। यहां इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्हें रविवार सुबह 6.45 बजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। राकेश झुनझुना एक वक्त स्टॉक मार्केट में बियर थे। उन्होंने 1992 में हुए हर्षद मेहता घोटले के खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग से बड़ा मुनाफा कमाया था। राकेश झुनझुनवाला ने कॉलेज के दिनों से ही स्टॉक मार्केट में कदम रख दिया था।

62 साल की उम्र में हुआ निधन

आपको बताते चलें कि शेयर बाजार में झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Death) की दिलचस्‍पी पिता के कारण हुई। उनके पिता टैक्‍स ऑफिसर थे। वह अक्‍सर अपने दोस्‍तों के साथ शेयर बाजार की बातें किया करते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होनें कहा वे अदम्य थे… जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वे अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं। वे भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *