Corona ने फिर किया हाल बेहाल, एक दिन में 24 मौतें, चौथी लहर की दस्तक ?
Covid-19 Update: देश में कोरोना की रफ्तार फिर से डराने लगी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,584 नए केस मिले हैं. गुरुवार की तुलना में 4.8 फीसदी ज्यादा केस मिले. अब तक भारत में कोरोना वायरस के 4,32,05,106 मामले सामने आ चुके हैं. देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल में मिले हैं. इतना ही नहीं, कोरोना से 24 मौतें भी हुई है.
5 राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के केस
बता दे कि, कोरोना के केसों में तेजी एक बार फिर डराने लगी है. कोरोना के केस सबसे ज्यादा 5 राज्यों में आ रहे हैं. संक्रमित राज्यों की बात करें तो Maharashtra में सबसे ज्यादा 2813, Kerala केरल में 2193, Delhi दिल्ली में 622, Karnataka कर्नाटक में 471 और Haryana हरियाणा में 348 केस मिले थे. देश में मिले कुल केसों में से 85 फीसदी इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं. जबकि अकेले महाराष्ट्र में 37.09 फीसदी केस मिले हैं.
कोरोना से मौतें भी बढ़ीं
बीते सप्ताह केवल कोरोना के केस ही नहीं बढ़े बल्कि कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है. कोरोना से बीते 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हुई है. जबकि इससे एक दिन पहले सिर्फ 8 लोगों की मौत हुई थी. भारत में महामारी से अब तक 5,24,747 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
चौथी लहर की दस्तक ?
बढ़ते कोरोना के बीच अब लोगों में चौथी लहर का डर देखा जा रहा है. जिसको लेकर केन्द्र सरकार अलर्ट हो गई है, केन्द्र ने पांच राज्यों को चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें सरकार ने उन्हें कोरोना से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने की हिदायत दी है. केन्द्र ने महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक को चिट्ठी लिखी है.