Raju Shrivastava Health Updates: राजू श्रीवास्तव की स्थिति में कोई सुधार नहीं, रात-दिन दुआएं मांग रहे फैंस

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव पिछले एक हफ्ते से AIIMS में भर्ती हैं। उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई हैं। वेंटिलेटर पर राजू श्रीवास्तव अभी भी अपनी ज़िंदगी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। राजू की हालत को लेकर उनकी फैमिली-फ्रेंड्स और फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इसी बीच राजू की वाइफ शिखा श्रीवास्तव का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि हां! राजू के लिए और हम सब के लिए ये लड़ाई कठिन ज़रूर है, लेकिन ये लड़ाई वो जरूर जीतेंगे। वो इसे लड़ेंगे और आप सभी का मनोरंजन करने के लिए वापस आएंगे। शिखा ने आगे राजू की हेल्थ को लेकर ये भी कहा कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है ।
राजू के लिए दुआएं मांग रहे फैंस
बता दें कि, बीते 10 अगस्त 2022 को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद राजू को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कॉमेडियन साउथ दिल्ली के एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए गिर पड़े थे। उन्हें उनके ट्रेनर द्वारा अस्पताल ले जाया गया और उन्हें सीपीआर दिया गया था और उसके बाद एंजियोप्लास्टी की गई थी। उनके दोस्त लगातार उनके फैन्स को उनकी सेहत के बारे में जानकारी देते रहे हैं। और राजू के करीबी, घर-परिवार के लोग और उनके फैंस दिन-रात उनके लिए हुआएं मांग रहे है।