Advertisement

Rajasthan Rain: इन 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; यातायात ठप, कई ट्रेनें कैंसिल

Share
Advertisement

जयपुर।  राजस्‍थान के जोधपुर संभाग सहित अनेक स्थानों पर लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कई जगह सड़कों व रेल पटरियों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ, जबकि जोधपुर मंडल में अनेक ट्रेन रद्द करनी पड़ी. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्‍य के नागौर, जालौर, जोधपुर, जैसलमेर, प्रतापगढ़, सिरोही व भीलवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हुई. इस दौरान जालौर के केसरपुरा में सर्वाधिक 224.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा नागौर के मेड़ता सिटी में 181 मिमी, जोधपुर के बालेसर में 174 मिमी, शेखला में 135 मिमी, जालौर के भीनमाल में 123 मिमी, जालौर शहर में 107 मिमी, जोधपुर के ओसियां में 100 मिमी तथा बिलाड़ा में 94 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग ने राज्‍य में अनेक जगह बुधवार को भी अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Advertisement

लगातार मूसलाधार बारिश से राजस्‍थान के जोधपुर, भीलवाड़ा, जालोर और चित्तौड़गढ़ जिलों के अनेक इलाकों में जलभराव के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. सड़कें और रेल पटरियां जलमग्न हो गईं. वहीं, जोधपुर जिले में बारिश के बाद भरे पानी में डूबने से चार बच्‍चों की मौत हो गई. भारी वर्षा के मद्देनजर जोधपुर के जिला प्रशासन ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी निजी व सरकारी स्कूलों को बुधवार को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. राज्‍य में अनेक जगह आपदा राहत टीम को तैयार रखा गया है।

इन जिलों में आज भी बारिश की प्रबल संभावना
राज्य के ऊपर बना सिस्टम आज भी राजस्थान के मध्य भागों के ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से आज भी जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, पाली तथा जालौर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश तथा एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. विभाग के अनुसार, 28 जुलाई से बारिश की गतिविधियों के धीरे-धीरे राज्य के उत्तरी भागों की और बढ़ने तथा राज्य के शेष भागों से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की भी संभावना है।

इस बीच, राजस्‍थान के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश के कारण जलजमाव से रेल यातायात प्रभावित हुआ. जोधपुर मंडल में कई ट्रेन रद्द की गई हैं. उत्‍तर-पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्‍ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण जोधपुर संभाग के राई का बाग स्टेशन तथा राई का बाग और जोधपुर कैंट स्टेशन के बीच पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ।

उन्होंने बताया कि इसके चलते कम से कम पांच ट्रेन पूरी तरह रद्द की गई हैं, जिनमें बुधवार को चलने वाली भगत की कोठी-तिरुचिरापल्ली ट्रेन, जोधपुर-जैसलमेर ट्रेन तथा जोधपुर-हिसार ट्रेन 28 जुलाई को चलने वाली हिसार-बीकानेर ट्रेन और 30 जुलाई को चलने वाली तिरुचिरापल्ली-भगत की कोठी ट्रेन शामिल है.प्रवक्ता ने बताया कि इनके अलावा अनेक ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गई हैं और कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *