Advertisement

प्रशांत किशोर ने कसा बड़ा सियासी तंज कहा- ‘नौंवी पास बनते हैं चपरासी लेकिन बिहार में बन गए डीप्टी सीएम’

Share
Advertisement

भारत देश में राजनीतिक रणनीतिकारों  का बड़ा योगदान रहा है, उसी में से एक हैं प्रशांत किशोर कहा तो यहां तक जाता है कि  प्रशांत किशोर जिस पार्टी के साथ आ जाते हैं उस पार्टी की मानो  राजनीतिक उड़ान तो तय मानी जाती है। नीतीश कुमार के बेहद खास रहे प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव यानी लालू प्रसाद यादव के बेटे पर बड़ा हमला किया है।

Advertisement

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के हिसाब से उन्होंने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा है कि  बिहार में और कोई नौंवी पास होता तो उसे चपरासी की नौकरी मिलती लेकिन तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम बन गए। इसी कड़ी में उन्होंने ये भी कहा कि एकमात्र वजह यह है कि तेजस्वी यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं।

 

इतना ही नहीं वो यहीं नहीं रूके बल्कि उन्होंने भारत के इसी तंत्र को देखते  हुए ये भी कहा कि  भारत में इस तरह का सिस्टम बदलना चाहिए कि अगर किसी के पिताजी , मामाजी या बाबूजी अगर मंत्री हैं तो उनके बेटे बिना किसी योग्यता के भी राजा बन जाते हैं। हालांकि इस बयान से कई तरह  के राजनीतिक  कयास लगाएं जा रहें हैं। ये तो आगे आने वाला समय बताएगा कि आगे की  सियासत में इस बयान का क्या असर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें