Advertisement

Polygraph Test: क्या होता है पॉलीग्राफ टेस्ट? जिससे पता चल जाता है कि इंसान झूठ बोल रहा है या सच, जानें

Polygraph Test
Share
Advertisement

Polygraph Test: कई लोग सोचते होगें कि आखिर पॉलीग्राफ टेस्ट ऐसा कौन-सा टेस्ट होता है जिससे इंसान सच उगलना शुरु कर देता है, या फिर झूठ बोलता है तो पकड़ा जाता है. तो चलिए बताते है कि आखिर पॉलीग्राफ टेस्ट क्या होता है.

Advertisement

क्या होता है पॉलीग्राफ टेस्ट? (What is Polygraph Test)

क्राइम साइकॉलोजी रिव्यू नामक रिसर्च जर्नल के मुताबिक ये एक ऐसा परीक्षण है, जो सच जानने के लिए इंसान की फिजिकल और मेंटल एक्टिविटी को नापता है. इस टेस्ट के दौरान (Polygraph Test) कुछ सवाल किए जाते हैं. इस सवालों के जवाब देते वक्त मशीन इंसान की सभी तरह की एक्टिविटी का चार्ट तैयार करती है.

ये टेस्ट अपराधी की गतिविधि करता है नोट

इस टेस्ट को साल 1921 में इजात किया था. इसे अमेरिकन पुलिसकर्मा और फिजियोलॉरिस्ट जॉन ए लार्सन ने बनाया था. लार्सन ने अपराधियों से जरूरी जानकारी और सच उगलवाने के लिए ये मशीन बनाई थी. इससे अपराधी के हार्टबीट, श्वसन दर, होठ हिलाने जैसी तमाम चीजों को नोट किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *