Politics news: रिटायरमेंट तो मैं अंतिम सांस तक नहीं लूंगा, तीन-तीन बार मैं मुख्यमंत्री बना हूं-अशोक गहलोत

Rajasthan news: सीएम अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने बजट पेश करने के बाद कांग्रेस(Congress) में लंबी पारी खेलने का बयान देकर सियासी चर्चाएं छेंड दी है। दरअसल, अशोक गलहोत ने कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनने से जुड़े सवाल पर कहा- वो चैप्टर क्लोज हो गया। फिर भी मैं इतना कह सकता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने में गर्व महसूस होता है। आगे कहा- रिटायरमेंट तो मैं अंतिम सांस तक नहीं लूंगा। आज मुझे 50 साल राजनीति(Politics) में हो गए है। मैं 20 साल की उम्र में राजनीति में आ गया था। एनएसयूआई(NSUI) से जुड़ गया था। वो दिन और आज का दिन, मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हाईकमान ने मुझे हमेशा मौका दिया, चाहे इंदिरा गांधी हो, राजीव गांधी हो या फिर सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) सबने मौका दिया। सोनिया गांधी न विश्वास करके मुझे मुख्यमंत्री बनाया। कुछ सोचकर ही बनाया होगा। तीन-तीन बार मैं मुख्यमंत्री बना हूं।
सोनिया गांधी ने पहचान की मेरी तो कुछ सोचकर की होगी। (Rahul Gandhi)राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) सब लोगों ने तीसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर मेरा नाम तय किया। मुझे इतना चांस मिला जिंदगी का, कांग्रेस ने सब पहचान दी है हमारे कई लोग लेफ्ट-राइट होते रहते हैं। मैं उन्हें कहता हूं कि कांग्रेस का नाम हमारे साथ नहीं जुड़ा होता तो कौन पूछता। कांग्रेस परिवार ने पहचान दी है तो हमारा फर्ज बनता है कि अंतिम सांस तक जब तक हाथ-पैर चलें तब तक सेवा में लगे रहें।
बजट में घोषणाएं करने के सवाल पर गहलोत ने कहा- मॉडल न गुजरात का है न दिल्ली का है। मॉडल देखना है तो राजस्थान(Rajasthan) का देखिए। हमने एक से बढ़कर एक शानदार स्कीम दी हैं। हमारे फैसलों की देश भर में चर्चा है। बजट के लिए पैसा कहां से आएगा इसके सवाल पर गहलोत ने कहा- मैं जादूगर हूं, पैसा जादू से आ रहा है। आपका वित्तीय प्रबंधन शानदार है और टैक्स का लीकेज नहीं है तो आप सब कर सकते हैं। हमारा मैनेजमेंट शानदार है। कौन बेवकूफ होगा कि बिना पैसे के घोषणाएं करेगा।