Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ इस तरह खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, बोले- ‘जी भर के खेलिएगा, जमकर खेलिएगा’

PM interact with Athletes
Share
Advertisement

नई दिल्ली: 28 जुलाई से शुरू होने वाले बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) मे 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, जिसमें भारतीय दल के भी 215 खिलाड़ी भाग लेते नजर आयेंगे। इन खेलों की तैयारियों और कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के रवाना होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी प्लेयर्स से वर्चुअल बातचीत की।

Advertisement

खेल की दुनिया के लिए भी ये बहुत महत्वपूर्ण दिवस

पीएम ने कहा (PM interact with Athletes) आने वाले 10-15 दिनों में भारत के खिलाड़ियों के पास अपना दम-खम दिखाने का, दुनिया में छा जाने के सुनहरा अवसर है। मैं सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि आज 20 जुलाई है। खेल की दुनिया के लिए भी ये बहुत महत्वपूर्ण दिवस है। आज International Chess Day है। 28 जुलाई को जिस दिन बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम शुरु होंगे उसी दिन तमिलनाडु के महाबलीपुरम में चेस ओलंपियाड की शुरुआत होगी।

Read Also:- यूपी: CM योगी ने कामकाज को लेकर अपने मंत्रियों को दी सलाह, ‘अपने स्टाफ पर न करें आंख मूंद कर भरोसा’

कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में

PM Modi बोले (PM interact with Athletes) इस बार आप सभी खिलाड़ी, आपके कोच, उत्साह से, जोश से भरे हैं। जिनके पास पहले से कॉमनवेल्थ गेम में खेलने का अनुभव है, उनको खुद को दोबारा आजमाने का मौका है। जो 65 से ज्यादा एथलीट पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, मुझे विश्वास है कि वो भी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ेंगे। पीएम बोले कि मैं बस यही कहूंगा कि जी भर के खेलिएगा, जमकर खेलिएगा, पूरी ताकत से खेलिएगा और बिना किसी टेंशन के खेलिएगा। आपने पुराना डायलॉग सुना होगा- ‘कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में।’ आपने इसी एटीट्यूड को लेकर आपने खेलना है।

आज खिलाड़ियों का हौसला भी बुलंद

संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा (PM interact with Athletes) कि मैं आप लोगों से ये वादा करता हूं कि जब आप लौटेंगे तो हम मिलकर आपकी विजय का उत्सव जरूर मनाएंगे। आज का ये समय भारतीय खेलों के इतिहास का एक तरह से सबसे महत्वपूर्ण कालखंड है। आज खिलाड़ियों का हौसला भी बुलंद है,ट्रेनिंग भी बेहतर हो रही है और खेल के प्रति देश में माहौल भी जबरदस्त है। आज आप सभी नए शिखर चढ़ रहे हैं, नए शिखर गढ़ रहे हैं। आपमें से अनेक साथी लगातार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में नए सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। आपका ये अभूतपूर्व आत्मविश्वास, आज पूरा देश महसूस कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें