यूपी: CM योगी ने कामकाज को लेकर अपने मंत्रियों को दी सलाह, ‘अपने स्टाफ पर न करें आंख मूंद कर भरोसा’

यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हाल ही में तबादलों में भ्रष्टाचार को लेकर जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) के ओएसडी (OSD) समेत कई अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। सीएम ने अपने मंत्रियों (CM Yogi Advice to Ministers) को विभाग में पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि अपने दफ्तर और घर के स्टाफ पर नजर रखें। मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री ईमानदारी और पारदर्शिता से काम करें, मंत्री ध्यान रखें कि उनका स्टाफ क्या कर रहा है। अपने स्टाफ पर मंत्री आंख मूंद कर भरोसा न करें।
CM योगी ने कामकाज को लेकर अपने मंत्रियों को दी सलाह
मंगलवार को लोकभवन में सीएम (CM Yogi Advice to Ministers) ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अपने राज्य मंत्रियों के साथ समन्वय रखें और विभागीय कामकाज में उनका भी सहयोग लें और बैठकों में शामिल भी करें। योगी ने कहा कि मंडलों के दौरे के दौरान मंत्री विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों से भी बात कर उनसे फीडबैक और सुझाव लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री समूहों के मंडलों के दौरों का सकारात्मक असर देखने को मिला है।
Read Also:- PWD तबादला धांधली: ऐक्शन मोड में योगी सरकार, पीडब्ल्यूडी के चीफ समेत 5 अधिकारी सस्पेंड
‘अपने स्टाफ पर न करें आंख मूंद कर भरोसा’
CM ने कहा कि कैबिनेट मंत्री (CM Yogi Advice to Ministers) अपने राज्य मंत्रियों के साथ समन्वय बनाकर रखें। विभागीय बैठकों में राज्य मंत्रियों को भी शामिल करें। सीएम ने मंत्रियों से कहा कि थाना दिवस, तहसील दिवस, विकास खंड दिवस को सफल बनाने के लिए वह भी अपनी भूमिका का निर्वहन करें। दौरे पर जाएं तो इन आयोजनों में शामिल हों, कार्यप्रणाली देखें और जरूरी सुधार के निर्देश भी दें।