Advertisement

PM मोदी का पहाड़ी टोपी में हरिद्वार की जनता से वर्चुअली संवाद, बोले- CM धामी के नेतृत्व में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनना तय

PM मोदी
Share
Advertisement

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narender Modi) ने देहरादून (Dehradun) और हरिद्वार (Haridwar) के मतदाताओं को विजय संकल्प सभा के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान PM बोले आज हरिद्वार के जन-जन में जो जोश है, भाजपा को लेकर जो भरोसा है उससे साफ है कि उत्तराखंड का आशीर्वाद पूरी तरह से भाजपा के साथ है। पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की डबल इंजन की सरकार एक बार फिर तय है।

Advertisement

केदारनाथ में पुनर्निर्माण का काम भी तेज गति से तब शुरू हो सका, जब डबल इंजन की सरकार बनीं: PM मोदी

पीएम ने कहा उत्तराखंड हमारे आपके लिए तो देवभूमि (Devbhoomi) है! लेकिन ये लोग उत्तराखंड (Uttrakhand) को अपनी तिजोरी समझते हैं। ईश्वर ने जो प्राकृतिक सम्पदा इसे दी है, जो संसाधन दिये हैं, उन्हें ये लोग लूटते रहना चाहते हैं, अपनी जेबें भरते रहना चाहते हैं। दिल्ली-देहरादून के बीच बन रहा एक्सप्रेस-वे यात्रा के समय को घटाएगा, नए उद्योगों को यहां आने का रास्ता देगा। हरिद्वार के उद्योगों को इससे बहुत बड़ा फायदा होगा।

PM बोले केदारनाथ (Kedarnath) में पुनर्निर्माण का काम भी तेज गति से तब शुरू हो सका, जब डबल इंजन की सरकार बनीं। आज केदारनाथ को अपने गौरव के अनुसार भव्यता भी मिली है और श्रद्धालुओं का मनोबल भी बढ़ा है। वे कभी नहीं सुधरेंगे। उत्तराखंड हमारे और आपके लिए तो देवभूमि है लेकिन ये लोग उत्तराखंड को अपनी तिजोरी समझते हैं, अपना ATM समझते हैं। ईश्वर ने उत्तराखंड को जो प्राकृतिक संसाधन दिए हैं उन्हें ये लूटते रहना चाहते हैं। अपनी जेब भरते रहना चाहते हैं।

आज केदारनाथ को अपने गौरव के अनुसार भव्यता भी मिली है और श्रद्धालुओं का मनोबल भी बढ़ा

कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा जो लोग उत्तराखंड को राज्य के रूप में देखना ही नहीं चाहते थे वे उत्तराखंड का विकास होते हुए देखना चाहेंगे क्या? जो लोग उत्तराखंड के सपनों को इसलिए मारना चाहते थे ताकि उनकी विरासत चलती रहे, वे अब आपके संसाधनों की लूट बंद कर देंगे क्या? क्या वे कभी सुधरे हैं? एक ओर भाजपा है जिसने सरकार में आने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य बनाया। दूसरी ओर वे लोग हैं जिन्होंने उत्तराखंड के निर्माण को रोकने के लिए हर संभव षड्यंत्र किया। जितने हो सकते थे रोड़े अटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *