बड़ी ख़बरराष्ट्रीयविदेश

गाजा के अस्पताल में हुए हमले पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया

PM Modi on Al Ahli Attack: ग़ाज़ा के अल अहली अस्पताल पर हमले में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई है. 500 से ज्यादा नागरिकों के मारे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.

PM मोदी ने जताया शोक

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा, “ग़ाज़ा में अल अहली अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की दुखद मौत पर गहरा सदमा लगा है. पीड़ितों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की हम प्रार्थना करते हैं.”

उन्होंने लिखा, “मौजूदा संघर्ष में नागरिकों के हताहत होने की घटना बहुत गंभीर और लगातार चिंता की बात है. जो इस घटना में शामिल हैं उनपर ज़िम्मेदारी तय होनी चाहिए.”

https://twitter.com/narendramodi/status/1714551508535296439?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1714551508535296439%7Ctwgr%5E38b5a5e71f431802c8febbc4565e8b6a45090457%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-67142022

हमास के हमले पर भी पीएम ने किया था ट्वीट

12 दिन पहले इजरायल पर फ़िलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के हमले के बाद भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री बिन्जामिन नेतन्याहू से कहा था कि, “इस मुश्किल घड़ी में भारत इजरायल के साथ खड़ा है.” साथ ही पीएम मोदी ने अचानक हुए हमास के हमले के बारे में कहा था कि “आतंकवादी हमले की ख़बर” से वो चिंतित हैं.

PM Modi on Al Ahli Attack: अल अहली अस्पताल हमले में 500 से ज्यादा की मौत

ग़ाज़ा के स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि अल अहली अस्पताल पर इजरायल की ओर से हुए हवाई हमले में क़रीब 500 लोगों की मौत हो गई है.

PM Modi on Al Ahli Attack: जॉर्डन में होने वाला समिट रद्द

इस बीच जॉर्डन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तेह अल सिसी के साथ होने वाली समिट को रद्द कर दिया गया है.

अल अहली अस्पताल पर हमले को फिलिस्तीनी प्राधिकरण ने बताया नरसंहार

फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अल अहली अस्पताल पर हुए हमले को ‘भयावह युद्ध नरसंहार’ बताया है. और कहा है कि, “इसराइल ने सारी हदें पार कर दी हैं.”

Related Articles

Back to top button