Advertisement

PM मोदी ने जनचौपाल के जरिए UP के मतदाताओं किया संवाद, बोले- 5 साल में यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से किया काम

Jan Chaupal
Share
Advertisement

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए जन चौपाल (Jan Chaupal) कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम ने कार्यक्रम के माध्यम से यूपी के शामली,मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में यूपी CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे।

Advertisement

कमल के फूल ने हमेशा देश को बांटने वालों को दिया मुंह तोड़ जवाब

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन (Jan Chaupal) में कहा पश्चिम उत्तर प्रदेश की ये वो धरती है जिसने 1857 की क्रांति में देश को एकजुटता का संदेश दिया था, कमल के फूल और रोटी ने हमेशा देश को बांटने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया। हम एकजुट रहेंगे तो कोई हमें कभी परास्त नहीं कर पाएगा।

यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से किया UP के विकास का प्रयास

आगे उन्होनें कहा जब मैं पांच साल पहले चुनाव के समय पश्चिमी यूपी में आया था, तो आपसे कहा था कि यूपी के विकास के लिए हम कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। इन पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है।

5 साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे

PM बोले हमारा काम और उनके कारनामे, उनकी कारस्तानी देखकर इस बार भी यूपी की जनता, भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है और इसमें भी जो हमारे फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, वो खुलकर भाजपा के साथ हैं। 5 साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा ही शासन का आदेश था। पहले व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे। जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था, तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी।

पीएम (Jan Chaupal) ने अपने संबोधन में कहा जो लोग सत्ता खोने के अंधविश्वास से नोएडा जैसे युवा आकांक्षाओं के क्षेत्र में आने से भी कतराते हैं, क्या वो युवाओं के सपनों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं? जो देश के अपने टीके पर विश्वास नहीं करते, जो अफवाहों को हवा देते हैं, क्या वो UP के युवाओं के टैलेंट का सम्मान कर सकते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें