Advertisement

अखिलेश यादव ने करहल सीट से किया नामांकन, UP चुनाव जीतने का किया दावा

अखिलेश यादव का नामांकन
Share
Advertisement

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज मैनपुरी (Mainpuri) की करहल (Karhal) सीट से नामांकन दाखिल किया।

Advertisement

अखिलेश यादव ने करहल सीट से किया नामांकन

नामांकन दाखिल करने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा अब तक आई सूची में उनके ऐसे 99 प्रत्याशी हैं जिन पर आपराधिक मामले हैं, मैं भाजपा से कहूंगा कि ये 99 ठीक नहीं लग रहा है 100 के पार जाओगे तो सबकी जानकारी में आएगा कि तुमने कितने आपराधिक मुकदमे वालों को टिकट दिया है।

ऐतिहासिक परिवर्तन के साथ-साथ UP खुशहाली के रास्ते पर जाएगा

आगे अखिेलेश यादव बोले उत्तर प्रदेश का चुनाव देश का चुनाव है, ऐतिहासिक परिवर्तन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा। जो लोग लगातार नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं उनको यहां की जनता सबक सीखाने का काम करेगी।

करहल समाजवादियों का माना जाता है गढ़

आपको बता दें अखिलेश की सरकार के समय बनाया गया लखनऊ एक्सप्रेस करहल (Karhal) से होकर गुजरता है। इसी के जरिए अखिलेश ने अपनी पहचान करहल में बनाई है और आज इसी सीट से अखिलेश ने नामांकन भरा हैं। करहल समाजवादियों का गढ़ माना जाता है। करहल में कुल 3.71 लाख वोटर हैं जिसमें यादव 1.44 लाख, शाक्य 35 हजार, क्षत्रिय 25 हजार, लोधी 11 हजार, मुस्लिम 14 हजार, ब्राह्मण 14 हजार, जाटव 34 हजार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *