Advertisement

गुजरात: PM मोदी ने डेयरी परिसर का किया उद्घाटन, बोले- गोबर से बायो-CNG और बिजली जैसे उत्पाद हो रहे तैयार

Share

PM ने बनासकांठा के दियोदर में (PM Modi in Gujarat) आलू प्रसंस्करण संयंत्र और बनासकांठा के दियोदर में डेयरी परिसर का लोकार्पण किया।

PM Modi in Gujarat
Share
Advertisement

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendera Modi) का बनासकांठा (Banaskantha) के दियोदर में स्वागत किया गया। पीएम ने यहां 600 करोड़ रुपये की लागत से बनास डेयरी परिसर और आलू प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया। PM ने बनासकांठा के दियोदर में (PM Modi in Gujarat) आलू प्रसंस्करण संयंत्र और बनासकांठा के दियोदर में डेयरी परिसर का लोकार्पण किया।

Advertisement

पीएम मोदी (PM Modi in Gujarat) ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत में गांव की अर्थव्यवस्थाओं को, माताओं-बहनों के सशक्तिकरण को कैसे बल दिया जा सकता है, सहकार कैसे आत्मनिर्भर भारत के अभियान को ताकत दे सकता है, ये सब कुछ यहां अनुभव किया जा सकता है। बीते 1-2 घंटों में मैं यहां अलग-अलग जगहों पर गया और डेयरी सेक्टर से जुड़ी सरकारी योजनाओं की लाभार्थियों और पशु पालन बहनों से मेरी विस्तार से बात हुई। इस पूरे समय के दौरान मुझे जो जानकारियां दी गई उससे मैं बहुत प्रभावित हूं।

ये भारत के लोकल को ग्लोबल बनाने की दिशा में अच्छा कदम

आगे उन्होनें कहा कि बनास डेयरी (Banas Dairy) संकुल,चीज़ और व्हे प्लांट, ये सभी तो डेयरी सेक्टर के विस्तार में अहम हैं, बनास डेयरी ने ये भी सिद्ध किया है कि स्थानीय किसानों की आय बढ़ाने के लिए दूसरे संसाधनों का भी उपयोग किया जा सकता है। आलू और दूध का आपस में कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन बनास डेयरी ने ये रिश्ता भी जोड़ दिया। दूध, दही,छाछ, पनीर, फ्रेंच फ्राइज, बर्गर, पेटीज जैसे उत्पादों को भी बनास डेयरी ने किसानों का सामर्थ्य बना दिया है। ये भारत के लोकल को ग्लोबल बनाने की दिशा में भी एक अच्छा कदम है।

गोबर से बायो-CNG और बिजली जैसे उत्पाद तैयार हो रहे

अपने संबोधन में PM (PM Modi in Gujarat) बोले इससे गांवों में स्वच्छता को बल मिल रहा है, पशुपालकों को गोबर का भी पैसा मिल रहा है और गोबर से बायो-CNG और बिजली जैसे उत्पाद तैयार हो रहे हैं। इस पूरी प्रक्रिया में जो जैविक खाद मिलती है, उससे किसानों को बहुत मदद मिल रही है। आज यहां एक बायो-CNG प्लांट का लोकार्पण किया गया है और 4 गोबर गैस प्लांट्स का शिलान्यास हुआ है। ऐसे अनेक प्लांट्स बनास डेयरी देशभर में लगाने जा रही है। ये कचरे से कंचन के सरकार के अभियान को मदद करने वाला है। गोबरधन के माध्यम से एक साथ कई लक्ष्य हासिल हो रहे हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में ये केंद्र पूरे देश में बड़े परिवर्तन

उन्होनें कहा मैं भारत सरकार के संबंधित मंत्रालयों और अधिकारियों से भी कहूंगा कि विद्या समीक्षा केंद्र का अवश्य अध्ययन करें। विद्या समीक्षा केंद्र जैसा आधुनिक व्यवस्था का लाभ देश के जितने ज्यादा बच्चों को मिलेगा, उतना ही भारत का भविष्य उज्ज्वल बनेगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में विद्या समीक्षा केंद्र पूरे देश को दिशा दिखाने वाला केंद्र बन गया है। इस केंद्र की वजह से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 26% बढ़ गई है। शिक्षा के क्षेत्र में ये केंद्र पूरे देश में बड़े परिवर्तन ला सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *