PM मोदी ने 9″वंदे भारत” ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, देश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने का है मिशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज 24 सितंबर को 9 नई “वंदे भारत” ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर लॉन्च किया और ये ट्रेन 11 राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने के मिशन के साथ लॉन्च की जा ही है। इन राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिमी बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड, और गुजरात शामिल हैं। ये नई ट्रेनें धार्मिक और पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी को बढ़ाने का मिशन लेंगी और उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ेंगी। जिससे लोगों को आने जाने में कोई समस्या नहीं होगी।
इन ट्रेनों के सुरक्षा के लिए कवच तकनीक और वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं शामिल हैं, जो यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुखद यात्रा का आनंद देंगी।
यहां चलेंगी नौ नई वंदे भारत ट्रेनें :
1. कासरागोड – तिरुवनंतपुरम (केरल)
2. जयपुर – उदयपुर (राजस्थान)
3. विजयवाड़ा – रेनीगुंटा – चेन्नई (आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु)
4. तिरुनेलवेली – मदुरै – चेन्नई (तमिलनाडु)
5. जामनगर – अहमदाबाद (गुजरात)
6. रांची – हावड़ा (झारखंड और पश्चिम बंगाल)
7. हैदराबाद – बेंगलुरु (तेलंगाना और कर्नाटक)
8. राउरकेला – पुरी (ओडिशा)
9. पटना – हावड़ा (बिहार और पश्चिम बंगाल)
इन ट्रेनों के आने से जगह-जगह के बीच की यात्रा का समय 2 से 3 घंटे तक कम होगा। इनमें से कुछ ट्रेनें पुरी और मदुरै की तरह महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों की कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें- राजस्थान को मिलेगी तीसरी वंदे भारत, PM मोदी करेंगे वर्चुअली उद्घाटन