Advertisement

राजस्थान को मिलेगी तीसरी वंदे भारत, PM मोदी करेंगे वर्चुअली उद्घाटन

Share
Advertisement

रविवार को उदयपुर से जयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की औपचारिक शुरुआत होगी। दिल्ली से ट्रेन को ऑनलाइन माध्यम से हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रवाना करेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने इसकी सूचना दी। बता दें कि राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस होगी जो 24 सितंबर को उदयपुर से रवाना होगी।

Advertisement

उदयपुर से जयपुर के बीच चलेगी ट्रेन

राजस्थान को तीसरे वंदे भारत की सौगात मिलेगी। 12 अप्रैल को पहली बार वंदे भारत की सौगात मिली। जो दिल्ली कैंट और अजमेर के बीच चलेगी। जबकि दूसरी वंदे भारत 7 जुलाई को शुरू हुई। जो जोधपुर से साबरमती गुजरात तक चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 24 सितंबर को दिल्ली से रिमोट वीडियो लिंक के माध्यम से उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली सेमी हाई स्पीड़ ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 24 सितंबर को गाडी संख्या 09679, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन उदयपुर से अपराह्न 12.30 बजे रवाना होगी और शाम 7.20 बजे जयपुर पहुंच जाएगी।

सप्ताह में छह दिन चलेगी वंदे भारत

बता दें कि गाड़ी संख्या 09680, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन शाम 7.50 बजे जयपुर से रवाना होगी और देर रात 02.35 बजे उदयपुर पहुंच जाएगी। उनका कहना था कि 25 सितंबर से जयपुर-उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा शुरू होगी। वंदे भारत सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 20979 25 सितंबर से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) उदयपुर से सुबह 07.50 बजे रवाना होगी और अपराह्न 14.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 20980, जयपुर से अपराह्न 3.45 बजे रवाना होगी और रात 10.00 बजे उदयपुर पहुंचेगी। रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन राणा प्रताप नगर, मावली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी।

ये भी पढ़ें – Rajasthan: गहलोत के करीबी मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, माइंस हड़पने और चोरी को लेकर मामला दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *