अंधेरे में डूबा पाकिस्तान,नेशनल ग्रीड सिस्टम में आई खराबी, इसलामाबाद समेत कई शहरों में बिजली गुल

पाकिस्तान से कुछ ही समय बिजली के दामों में बढ़ोतरी होने की ख़बर आई थी। इसके बाद वित्तीय संकट से बेहाल पाकिस्तान की जनता पर सोमवार को एक और बड़ी मुसीबत आन पड़ी हैं। यहां नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी लो चले जाने की वजह से पाकिस्तान के कई बढ़े शहर इस्लामाबाद, कराची समेत पेशावर के 22 जिलों में बिजली गुल हो गई। बिजली सप्लाई बधित होने की वजह से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस पर, ऊर्जा मंत्रालय का कहना है कि नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी आज सुबह 7:34 बजे नीचे चली गई, जिससे बिजली व्यवस्था में खराबी आ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट को मुताबिक, लाहौर कराची समेत देश के ज्यादातर हिस्सें बिजली गुल होने से प्रभावित है। इन शहरो में बिजली आने में 6 सें 7 घटें लग सकते हैं।
अगर अभी की बात करें तो कराची का 90 फिसदी हिस्सें में बिजली नहीं हैं। मत्रांलय के मुताबिक सिस्टम मेंटेनेंस का काम तेजी से हो रहा हैं। पाकिस्तान के लिए यह मास पावर कट किसी मुसीबत से कम नहीं है।
अभी हाल में यह जानकारी मिली थी,कि पाकिस्तान बिजली संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तान की नेशनल इलेक्ट्रिक पावर रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कराची शहर में बिजली की दरों में 3.30 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी। इसके अलावा अलग-अलग कंज्यूमर कैटेगरी के लिए बिजली दरों में 1.49 रुपये से 4.46 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी भी हुई थी।