नागालैंड हिंसा पर ओवैसी ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा

नागालैंड के जिले मौन में बीते शनिवार भारतीय सेना के एक ऑपरेशन में 11 आम लोगों की मौत के बाद विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं।
विपक्षी दल केंद्रीय मंत्री अमित शाह को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए निशाना साध रहे हैं।
मामला बढ़ने के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “नगालैंड में अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना।“
“अमित शाह को उनके पद से हटा देना चाहिए। उग्रवादियों के साथ उनके समझौता करने की बात धोख़ा थी।“
“नवंबर में मणिपुर में सात अफ़सरों को उग्रवादियों ने मार दिया था। उत्तरपूर्व में शांति नहीं है, केवल हिंसा है।”
राहुल ने भी उठाए जिम्मेदारियों पर सवाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गृह मंत्रालय की जिम्मेदारियों में सवाल उठाते हुए कहा कि जब अपने ही घर और जमीन पर लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो गृह मंत्रालय क्या कर रहा है?
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, “ये एक हृदय विदारक घटना है। सरकार को सही मायनों में इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि जब अपनी ही ज़मीन पर आम लोगों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं तो गृह मंत्रालय क्या कर रहा है।”
ममता बनर्जी ने की सख्त जांच की मांग
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए सरकार पर हमला बोला है।
ममता ने ट्वीट कर लिखा, “नगालैंड से चिंताजनक ख़बर आ रही है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। हमें घटना की गहन जांच सुनिश्चित करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी पीड़ितों को न्याय मिले!”