Advertisement

आज से 7 अक्टूबर तक BJP कार्यकर्ता खादी का उपयोग बढ़े इसके लिए प्रचार-प्रसार बढ़ाने में कर रहे अपना योगदान: जेपी नड्डा

Share
Advertisement

नई दिल्ली: महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कनॉट प्लेस स्थित खादी इंडिया का दौरा किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होनें कहा कि भाजपा ने आह्वान किया है कि हमारे करोड़ो कार्यकर्ता आज के दिन और आज से 7 तारीख के बीच में कभी भी खादी ग्रामोद्योग में जाकर खादी का प्रचलन बढ़ाएं और खादी खरीदें भी। 2014 के बाद खादी पर विशेष बल दिया गया है।

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी विनम्र स्वभाव लेकिन साहसिक फैसले लेने वाले बहुत कम समय तक प्रशासन में रहे, लेकिन कम समय में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा के माध्यम से देश को जो दिशा दी, देश को खड़ा किया। आज से सात अक्टूबर तक देश में करोड़ों भाजपा कार्यकर्ता स्थान-स्थान पर खादी का उपयोग बढ़े इसके लिए खादी का प्रचार-प्रसार बढ़ाने में अपना योगदान कर रहे हैं।

महात्मा गांधी जी ने देश को आजादी दिलाने में प्रमुख भूमिका अदा की: नड्डा

आगे उन्होनें कहा कि महात्मा गांधी जी ने देश को आजादी दिलाने में प्रमुख भूमिका अदा की और साथ ही साथ आजाद भारत की कल्पना में किस अवधारणा में भारत आगे बढ़ेगा इस पर उन्होंने बहुत बल दिया। आज महात्मा गांधी जी की 152वीं जन्म जयंती है और आज ही के दिन हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 118वीं जन्म जयंती है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *