Advertisement

अब आमने-सामने ED और Abhishek Banerjee, दिल्ली में TMC का धरना, पेशी से इनकार के बाद बवाल होना तय!

अब आमने-सामने ED और Abhishek Banerjee, दिल्ली में TMC का धरना, पेशी से इनकार के बाद बवाल होना तय!

अब आमने-सामने ED और Abhishek Banerjee, दिल्ली में TMC का धरना, पेशी से इनकार के बाद बवाल होना तय!

Share
Advertisement

ममता बनर्जी की पार्टी TMC राजधानी दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन कर रही है। TMC नेता मनरेगा और आवास योजनाओं पर जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दे रही है। दूसरी ओर, आज प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया है। हालाँकि, उन्होंने एजेंसी के सामने पेश होने से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया है, जिसके बाद भारी बवाल होना तय माना जा रहा है।

Advertisement

ED ने अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया,

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को ईडी ने पश्चिम बंगाल में स्कूल में नौकरी के लिए करोड़ों रुपए के नकद लेन देने के केस में तीन अक्टूबर यानी आज पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन अभिषेक बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया है कि मैं दिल्ली में पार्टी के कार्यक्रम में व्यस्त होने की वजह से ईडी के कोलकाता कार्यालय में नहीं जाउंगा।

अगर रोक सको तो मुझे रोक लो- अभिषेक बनर्जी

आपको हता दें कि अभिषेक बनर्जी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ”दुनिया की कोई भी ताकत बंगाल के लोगों और उनके मौलिक अधिकारों के लिए लड़ने के मेरे समर्पण में बाधा नहीं बन सकती। मैं दो और तीन अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाऊंगा, अगर रोक सको तो मुझे रोक लो।

जानबूझकर 3 अक्टूबर के लिए जारी किया नोटिस- अभिषेक

बता दें कि दिल्ली में टीएमसी के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व अभिषेक बनर्जी कर रहे हैं। इसको लेकर अभिषेक बनर्जी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ईडी ने जानबूझकर मुझे इसी दिन नोटिस जारी कर पेशी के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार डरी हुई है, इसलिए कार्यक्रम में दखल दे रही है।

बीजेपी का TMC पर पलटवार

अभिषेक बनर्जी के आरोपों को लाकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते कहा है कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को योजनाओं के लिए पैसा दिया था, लेकिन ममता सरकार गरीब का पैसा खा गई। टीएमसी राज में घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं। बीजेपी के बंगाल अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार ने TMC पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने लोगों के पैसे खाए, यही वजह है कि लोगों तक नहीं उनका हक पहुंचा ही नहीं।

ये भी पढ़ें: Delhi: मेयर शैली ओबेरॉय ने खटखटाया दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा, केंद्र सरकार नहीं दे रही विदेश यात्रा की अनुमति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें