Advertisement

NIA ने UP देवबंद से 1 संदिग्ध को किया गिरफ्तार, आतंकियों से संपर्क में था मदरसे का छात्र फारुख

Share
Advertisement

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और यूपी एटीएस ने देवबंद में छापा मारकर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। बताया कि संंदिग्ध युवक एक मदरसे का छात्र है। वह आईएस मॉड्यूल से संपर्क में था। काफी समय से एनआईए के रडार पर था। एनआईए के टीम ने उसे आज सुबह मदरसे से ही उसे धर दबोचा। हालांकि स्थानीय पुलिस ने अभी एनआईए की कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है। यूपी एटीएस और एनआईए ने गोपनीय सूचना के आधार पर इस संदिग्ध को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध सीरिया में हुए बम धमाकों से भी जुड़ा है। फिलहाल एटीएस इसको अपने साथ ले गई है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार सुबह एनआईए और एटीएस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि पकड़ा गया युवक फारुख कर्नाटक के आईएस माड्यूल के संपर्क में था। वह कई भाषाओं का जानकार बताया गया है। वह देवबंद के एक मदरसे में काफी समय से रहकर पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल टीम उससे पूछताछ कर रही है।

जांच पड़ताल में यह भी सामने आया है कि यह छात्र टेलिग्राम के जरिए आतंकी साहित्य का कई भाषाओं में अनुवाद करता था। अभी एनआईए और एटीएस की टीम मदरसे में ही मौजूद है। पकड़े गए छात्र से पूछताछ की जा रही है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

 बता देंं कि हाल ही में कर्नाटक में आईएस मॉड्यूल का खुलासा हुआ था। जिसके बाद एनआईए और एटीएस ने ये कार्रवाई की है। वहीं एनआईए की रेड से इलाके में खलबली मची हुई है।

नाम बदलकर रह रहा था छात्र
चर्चा है कि छात्र फारुख मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला है और आईएस माड्यूल का संदिग्ध है। देवबंद में नाम बदलकर रह रहा था। हालांकि इससे संबंधित सभी जानकारियों को जुटाने में एटीएस लगी है। वहीं, एसएसपी विपिन का कहना है कि एटीएस ने कार्रवाई की है। इससे ज्यादा अभी उनके पास कोई जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *