Advertisement

नरेंद्र मोदी ने निभाया अपना वादा, जानिए किससे किया था ये Promise

Share
Advertisement

Common Wealth Games में देश के खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहें हैं। जिससे पूरा देश का सिर फक्र से ऊंचा हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के पदकवीरों से शनिवार (13 अगस्त) को मुलाकात करेंगे। कहीं और नहीं बल्कि  इन सूरवीरों से पीएम अपने सरकारी आवास पर ही सुबह 11 बजे मिलेंगे। खास बात ये रही कि भारतीय खिलाड़ियों का खेल काफी शानदार रहा। अगर इस बार Common Wealth Games  की बात करें तो बर्मिंघम में भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल के साथ अपने इस सुहाने सफर का अंत किया है।

Advertisement

PM Modi ने निभाया वादा

प्रधानमंत्री ने हाल ही में एक वादा किया था कि जब खिलाड़ी CWG  से लौटकर आएंगे तो वह उनसे मिलने के लिए समय जरूर निकालेंगे। अब पीएम अपना वादा निभाने वाले हैं। भारतीय एथलीटों ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सबसे ज्यादा पदक रेसलिंग और वेटलिफ्टिंग में जीते। भारत 18वीं बार इन खेलों में हिस्सा ले रहा था । इसमें कुल 104 पुरुष और 103 महिलाओं ने हिस्सा लिया था। पुरुषों ने 35 और महिलाओं ने 26 मेडल भारत की झोली में डाले हैं। कुश्ती में भारत ने कुल 12 पदक अपने नाम किए हैं। इस खेल में भारतीय पहलवानों ने 6 गोल्ड एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *