Advertisement

26 अगस्त को हो सकता है मस्क-जुकरबर्ग का महामुकाबला, X पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

Share
Advertisement

दुनिया के दो दिग्गज हस्तियों के बीच फाइट होने वाली है। और वो हस्ती हैं एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग। आपको बता दें जहां एलन मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर समेत कई बड़ी कंपनियों के मालिक है, तो वहीं मार्क जुकरबर्ग मेटा के सीईओ और टेक जगत में मशहूर नाम है। इन दोनों के बीच अक्सर टेक जगत में आगे बढ़ने की होड़ लगी रहती है, मगर इस बार मुकाबला अलग है। शुरुआत में लगा था कि मजाक चल रहा है, लेकिन ऐसा नहीं था। दो अरबपति आपस में भिड़ने वाले है। अब तक जो जंग जुबानी तल रही थी, वो हाथापाई में होने वाली है।

Advertisement

बता दें इस फाइट की लाइव-स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। खुद एलन मस्क ने इसकी घोषणा की है, जिसके मुताबिक इस फाइट की लाइव स्ट्रीामिंग ट्विटर पर होने वाली है। हालांकि इस लड़ाई का मकसद बहुत नेक है। इस फाइट से होने वाली कमाई कता इस्तेमाल चैरिटी के लिए किया जाएगा। मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सोमवार को कहा कि वह एलन मस्क से लड़ने को तैयार’ हैं और तारीख की पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं, तो एक्स-मालिक ने जवाब दिया कि ‘सटीक तारीख’ अभी आना है।

दरअसल, इस पूरी लड़ाई की कहानी की शुरुआत P92 प्रोजेक्ट से शुरू हुई थी, जिसे मेटा ने हाल में Threads नाम के ऐप्स के रूप में लॉन्च किया। मस्क ने ऐप्स की दुनिया में मेटा के दबदबे को लेकर चिंता जाहिर की थी। इस पर एक यूजर्स ने रिप्लाई करते हुए कहा था कि मस्क को मार्क जकरबर्ग से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि उन्हें Jiui Jitsu आता है, जो एक फाइट करने का फॉर्मेट है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल, कांग्रेस SC जाने की कर रही थी तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *