Advertisement

Money Laundering Case: फारूक अब्दुल्ला की बढ़ीं मुश्किलें,ED ने भेजा समन

Money Laundering Case ed summon to former cm of jammua and kashmir farukh abdulla news in hindi
Share

Money Laundering Case

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ( Money Laundering Case ) और नेशनल कांन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला  को ईडी ने समन जारी किया है। ईडी ने कथित जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। कल यानी 13 फरवरी को जांच एजेंसी के सामने रहने के लिए पूर्व सीएम को कहा गया है।

Advertisement

किन आरोपों में ईडी ने भेजा समन

ईडी द्वारा जारी आरोप पत्र में कहा गया है कि फारूक अब्दुल्ला ने अध्यक्ष रहने के दौरान जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और दूसरे लोगों के खेल के विकास के नाम पर मिले फंड को डायवर्ट कर उसका निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किया। बता दें कि इस पत्र में इन फंड को कई बैंक को भेजा गया है। बाद में इन फंड को बंदबाट की गई।

यह भी पढ़े:Gopalganj: हत्या, लूट, डकैती के मामलों में फरार कुख्यात अपराधी दबोचा

छह पदाधिकारियों के खिलाफ जांच

बता दें कि ईडी की ओर से 21 सितंबर, 2015 के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की गई थी। ईडी ने ये जांच जेकेसीए के छह पदाधिकारियों के खिलाफ 11 जुलाई, 2018 को सीबीआई द्वारा दायर आरोप पत्र के आधार पर की थी। फारूक अब्दुल्ला 2001 से 2012 के बीच जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे थे। इसी दौरान फंड में से 43.69 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *