Other Statesबड़ी ख़बरराज्य

Money Laundering Case: फारूक अब्दुल्ला की बढ़ीं मुश्किलें,ED ने भेजा समन

Money Laundering Case

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ( Money Laundering Case ) और नेशनल कांन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला  को ईडी ने समन जारी किया है। ईडी ने कथित जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। कल यानी 13 फरवरी को जांच एजेंसी के सामने रहने के लिए पूर्व सीएम को कहा गया है।

किन आरोपों में ईडी ने भेजा समन

ईडी द्वारा जारी आरोप पत्र में कहा गया है कि फारूक अब्दुल्ला ने अध्यक्ष रहने के दौरान जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और दूसरे लोगों के खेल के विकास के नाम पर मिले फंड को डायवर्ट कर उसका निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किया। बता दें कि इस पत्र में इन फंड को कई बैंक को भेजा गया है। बाद में इन फंड को बंदबाट की गई।

यह भी पढ़े:Gopalganj: हत्या, लूट, डकैती के मामलों में फरार कुख्यात अपराधी दबोचा

छह पदाधिकारियों के खिलाफ जांच

बता दें कि ईडी की ओर से 21 सितंबर, 2015 के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की गई थी। ईडी ने ये जांच जेकेसीए के छह पदाधिकारियों के खिलाफ 11 जुलाई, 2018 को सीबीआई द्वारा दायर आरोप पत्र के आधार पर की थी। फारूक अब्दुल्ला 2001 से 2012 के बीच जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे थे। इसी दौरान फंड में से 43.69 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button