
लखनऊ: सोमवार को बसपा सुप्रीमो ने (Mayawati on Agneepath Scheme) एक बार फिर अग्निपथ स्कीम पर ट्वीट करते हुए सरकार को घेरा है। उन्होनें ट्वीट कर लिखा केन्द्र की अग्निपथ नई सैन्य भर्ती स्कीम देश की सुरक्षा व फौजी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान से जुडी होने के बावजूद भाजपा नेतागण जिस प्रकार से अनाप-शनाप व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं वह घोर अनुचित। जनता में भ्रम व सेना के लिए मुश्किलें पैदा करने वाली संकीर्ण राजनीति तुरन्त बंद हों।
भाजपा नेतागण के अनाप-शनाप बयानों को बताया घोर अनुचित
मायावती ने आगे कहा कि देश (Mayawati on Agneepath Scheme) को अचंभित करने वाली नई ’अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना, सरकार द्वारा नोटबन्दी व तालाबन्दी आदि की तरह ही, अचानक व काफी आपाधापी में थोपी जा रही है, जिससे प्रभावित होने वाले करोड़ों युवा व उनके परिवार वालों में खासा आक्रोश है। सरकार इनके प्रति भी अहंकारी रवैये से बचे।
Read Also:- अग्निपथ योजना को लेकर फिर भड़की मायावती, ट्वीट कर बोलीं- नौजवान कर रहे हैं ठगा हुआ महसूस
करोड़ों युवा व उनके परिवार वालों में खासा आक्रोश
बीते रविवार को भी बसपा सुप्रीमो (Mayawati on Agneepath Scheme) ने सैन्य बलों में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर सरकार से अनुरोध करते हुए कहा था कि केन्द्र से पुनः अनुरोध है कि देश के भविष्य इन पीड़ित नौजवानों के दर्द व इनके भविष्य के मुद्दे को गंभीरता से लेकर अपने फैसले पर पुनर्विचार करे तथा देश की सुरक्षा से सम्बंधित ऐसे अहम मामलों में संसद को विश्वास में जरूर ले। नौजवानों से भी अपील है कि वे संयम जरूर बरतें।
नौजवान काफी असहाय व ठगा हुआ महसूस कर रहे
आगे उन्होनें कहा कि केन्द्र (Mayawati on Agneepath Scheme) द्वारा रेलवे, सेना व अर्द्धसैनिक बल आदि में भर्ती की संख्या व संभावना को अति-सीमित करने का ही परिणाम है कि खासकर ग्रामीण परिवेश के हिम्मतवर नौजवान काफी असहाय व ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं तथा भविष्य को अंधकार में पाकर उनका आक्रोश उबाल पर है, जिसे सही से संभालना जरूरी।