Advertisement

Manipur Violence: CM बीरेन ने कहा- मृत्युदंड समेत कड़ी से कड़ी सजा की जाएगी  सुनिश्चित 

Share
Advertisement

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि दो महीने पहले राज्य में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने की घटना की गहन जांच जारी है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा मौत की सजा की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे घृणित कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है।

Advertisement

सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे उन दो महिलाओं के लिए दुख है, जिनके साथ बेहद अपमानजनक और अमानवीय कृत्य किया गया, जैसा कि कल सामने आए वीडियो में दिख रहा है। वीडियो सामने आने के तुरंत बाद घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर पुलिस हरकत में आई और आज सुबह पहली गिरफ्तारी की।’’

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस समय गहन जांच जारी है और सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और मौत की सजा की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है। यह पता होना चाहिए कि हमारे समाज में इस प्रकार के जघन्य कृत्यों के लिए कोई स्थान नहीं है।’’

चार मई का यह वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि विरोधी पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं। ‘इंडिजीनियस ट्राइबल लीडर्स फोरम’ (आईटीएलएफ) के बृहस्पतिवार को प्रस्तावित मार्च से एक दिन पहले यह वीडियो सामने आया है।

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: बॉलीवुड सेलेब्स का मणिपुर में हुई हैवानियत पर फूटा गुस्सा, Akshay Kumar से लेकर रिचा चड्ढा तक ने आरोपियों के लिए की कड़ी सजा की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *