Advertisement

West Bengal के कूचबिहार में बड़ा हादसा, करंट लगने से 10 कांवड़ियों की हुई मौत

CoochBehar Accident
Share
Advertisement

CoochBehar Accident: रविवार देर रात पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पिकअप गाड़ी में बिजली का करंट उतरने से 10 यात्रियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। पिकअप में कुल 27 लोग सवार थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद 16 लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में कई लोगों को हल्की चोटें आई थीं। इस बारे में पुलिस का कहना है कि गाड़ी में लगे डीजे सिस्टम के जेनेरेटर की वायरिंग की वजह से करेंट उतरा होगा।

Advertisement

West Bengal के कूचबिहार में बड़ा हादसा

यह हादसा देर रात मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धारला ब्रिज पर हुआ। 27 कांवड़िये पिकअप (CoochBehar Accident) पर बैठकर जलपेश के शिव मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पिकअप के पीछे ही डीजे बज रहा था। जनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट होने से पिकअप में करंट पहुंच गया। एएसपी अमित वर्मा ने बताया मेखलीगंज पीएस के तहत धरला ब्रिज पर एक घटना हुई, जहां पिकअप वैन बिजली की चपेट में आ गई। सभी यात्री जलपेश जा रहे थे। शुरुआती जांच से पता चला है कि यह हादसा जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो सकता है, जो गाड़ी के पिछले हिस्से में लगाया गया था।

करंट लगने से 10 कांवड़ियों की हुई मौत

आपको बता दें कि पिकअप में करंट आते ही ड्राइवर भाग निकला। वह करंट की चपेट में नहीं आया था। सीताकुची पुलिस ने पिकअप (CoochBehar Accident) को कब्जे में ले लिया है। हादसा इतना दर्दनाक था कि एक झटके में 10 कांवड़ियों की मौत हो गई। एक-एक कर पिकअप से नीचे गिरे। जब तक लोग कुछ समझ पाते, हादसा हो चुका था। घायल कांवड़ियों की हालत ठीक बताई जा रही है। 16 घायलों को इलाज के लिए जलपाईगुड़ी अस्पताल भेजा गया, इन्हें कम चोटें आई हैं। सभी यात्री सीताकुची पुलिस थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और इनके परिवार को हादसे की जानकारी दे दी गई है। वाहन को जब्त कर लिया गया है लेकिन ड्राइवर अभी फरार है।

Read Also:- पीलीभीत में की गई खुराफात, कांवड़ियों को देखकर सड़क पर फेंका गया मांस, जानें फिर क्या हुआ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *