Advertisement

महुआ मोइत्रा ने स्वीकारा, कहा- हीरानंदानी को दिया था संसद का लॉगिन पासवर्ड

Share
Advertisement

महुआ मोइत्रा का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारते हुए कहा ‘कुछ छोटे झारखंडी पिटबुल सबकुछ खत्म नहीं कर सकते हैं’.

Advertisement

दरअसल BJP के लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे और तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के बीच जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. महुआ मोइत्रा ने कैश फॉर क्वेरी मामले में अपने ऊपर लगे आरोपों को ख़ारिज किया और कहा ‘मैंने दर्शन हीरानंदानी को अपना संसद लॉगिन और पासवर्ड दिया था लेकिन OTP तो मेरे ही फोन में आता है’

महुआ मोइत्रा: लॉगिन पासवर्ड दिया लेकिन OTO मेरे ही फोन पर आता है

इसके अलावा मोइत्रा ने कहा कोई भी सांसद खुद से सवाल नहीं करता है वो अपनी टीम को ही लॉगिन और पासवर्ड देता है. इसी तरह मेरा पासवर्ड दर्शन के पास था लेकिन सिर्फ पासवर्ड से लॉगिन नहीं होता है उसके लिए OTP जरुरी है और OTP तो मेरे ही फोन में आता है. और बिना मेरी परमिशन के प्रश्न नहीं पूछे जा सकते हैं. मोइत्रा ने कहा ‘मैं मेहनत कर के इस कुर्सी तक पहुंची हूं.

महुआ मोइत्रा: मुझ पर लगे आरोप झूठे हैं

मोइत्रा ने उन पर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि मैंने हीरानंदानी से कहा था कि वे अपनी टीम से प्रश्न लेकर भेजें, लेकिन प्रश्न खुद मैंने ही दायर किए हैं. मैंने ही पूछे हैं उन्होंने नहीं. हर सवाल मैंने लिखा है.

ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी, 20 करोड़ रुपये मांगे, कहा-हमारे पास देश के सर्वश्रेष्ठ शूटर्स हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *