Advertisement

सीरीया का हथियार भंडार डिपो ध्वस्त- अमेरिका

America Destroys Syria Depot
Share
Advertisement

America Destroys Syria Depot: अमेरिका ईरान को सबक सिखाने के लिए सीरीया पर हमले कर रहा है. शुक्रवार को अमेरिका ने सीरीया पर हमले किए थे. साथ ही पेंटागन की ओर से कहा गया था कि ये हमले ईरान के लिए संदेश है कि वो अमेरिकी सेना को टारगेट न बनाए.

Advertisement

ईरानी हथियार भंडार को ध्वस्त किया

इसी कड़ी में अमेरिकी रक्षा विभाग ने जानकारी दी है कि उसके लड़ाकू विमानों ने सीरिया में हमले के दौरान ईरानी सेना की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले एक हथियार भंडार को ध्वस्त कर दिया है.

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कर रही थी हथियारों का इस्तेमाल

पेंटागन के मुताबिक़ इन हथियारों का इस्तेमाल ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कर रही थी. जिसके तहत वो लगातार अमेरिकी सेना को निशाना बना रही थी.

America Destroys Syria Depot: अपनी सेना को बचाने की कोशिश

इधर, अमेरिका ने कहा है कि ये हमला उसने अपनी सेना और अपने लोगों को बचाने के लिए किया है. हमले में किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है.

इजरायल और हमास संघर्ष से कोई लेना देना नहीं

पेंटागन के ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने ये भी साफ किया कि पूर्वी सीरिया पर अमेरिका द्वारा हो रहे हमले से इजरायल और हमास संघर्ष से कोई लेना देना नहीं है.

America Destroys Syria Depot: रॉकेट और वन वे ड्रोन से किए हमले

राइडर ने बताया कि बीती 17 अक्टूबर से इराक़ और सीरिया में अमेरिका और गठबंधन की फौजों पर 20 से ज्यादा हमले किए गए थे. इनमें से ज्यादातर हमले रॉकेट और वन वे ड्रोन से किए गए. हालांकि अधिकतर हमले नाकाम कर दिए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *