Maharashtra: आज आ सकता है नवाब मलिक की जमानत याचिका पर फैसला, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में है बंद

nawab malik released
Share

Maharashtra: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की आज जमानत याचिका पर फैसला आ सकता है. बता दें कि भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मलिक की जमानत याचिका पर यहां की एक विशेष अदालत बुधवार यानि आज आदेश सुना सकती है. विशेष न्यायाधीश आरएन रोकड़े ने 14 नवंबर को दोनों पक्षों की लंबी दलीलों को सुनने के बाद मलिक की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

आज आ सकता है नवाब मलिक की जमानत याचिका पर फैसला

बता दें कि अदालत ने पहले कहा था कि वह अपना आदेश 24 नवंबर को सुनाएगी. हालांकि, उस दिन अदालत ने यह कहते हुए मामले को 30 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया कि आदेश तैयार नहीं था.

प्रवर्तन निदेशालय ने इस साल फरवरी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता को गिरफ्तार किया था। वह न्यायिक हिरासत में है और फिलहाल यहां एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मलिक ने जुलाई में विशेष अदालत के समक्ष नियमित जमानत याचिका दायर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *