Akhilesh Yadav Birthday: CM योगी ने अखिलेश यादव को दी बधाई, सुदीर्घ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की
Akhilesh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज का जन्मदिन है. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी हैं.
Akhilesh Yadav Birthday: सीएम योगी ने जन्मदिन की दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको सुदीर्घ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो।”
जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ में हुआ आयोजन
अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना, हवन और भंडारे का आयोजन कर उनके दीर्घायु एवं स्वास्थ्य लाभ की कामना की. साथ ही हनुमान सेतु पर उनके दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. इसके अलावी लखनऊ उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी पूजा शुक्ला ने भंडारे का आयोजन किया.
ये भी पढ़ें- Parliament Session : ‘कांग्रेस ने चुनाव में भय…’, अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप