ज्ञानवापी तहखाने में पूजा-पाठ पर आज आएगा फैसला, सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के विवादित ढ़ांचे के दक्षिणी तहखाने में हिन्दुओं द्वारा पूजा – पाठ को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। अंजुमन इन्तजामिया मसाजिद कमेटी ने व्यास तहखाने में हिन्दुओं द्वारा पूजन-अर्चन रोकने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जिसपर आज दोपहर 2 बजे सुनवाई होनी है।
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले पर व्यास परिवार की ओर से जिला न्यायालय में जो आवेदन दिया गया था, उस पर 31 जनवरी 2024 से ‘व्यास तहखाना’ में पूजा करने की अनुमति दी गई थी। उसके खिलाफ मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में गया और हाई कोर्ट ने हिंदू पक्ष में फैसला सुनाया। अंजुमन इंतजामिया इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट आया था।
आज दोपहर ज्ञानवापी की अंजुमन मसाजिद इंतजामिया कमेटी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसमें विवादित ढांचे के दक्षिणी छोर पर स्थित व्यास जी के तहखाने में हिंदुओं को पूजा-अर्चना करने की अनुमति देने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को मस्जिद कमेटी ने चुनौती दी है।
यह भी पढ़ें: मिलने आओ नहीं तो फेल कर दूंगा और अश्लील कविताएं… JNU के प्रोफेसर से छात्राएं परेशान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप