Advertisement

लाउडस्पीकर विवाद: योगी सरकार ने दिए सख्त निर्देश, मंदिर हो या मस्जिद हटाए जाएं अवैध Loudspeaker

Share

उत्तर प्रदेश में हुए लाउडस्पीकर विवाद (UPGovtOrderon Loudspeakers) को लेकर योगी सरकार अब और भी ज्यादा सख्त नजर आ रही है। यूपी सरकार ने हर थाने को निर्देश दिया है कि मंदिर हो या फिर मस्जिद जहां भी अवैध रूप से लाउडस्पीकर लगाए गए हैं उन्हें तुरंत उतरवा दिए जाए।

UPGovtOrderon Loudspeakers
Share
Advertisement

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हुए लाउडस्पीकर विवाद (UPGovtOrderon Loudspeakers) को लेकर योगी सरकार अब और भी ज्यादा सख्त नजर आ रही है। यूपी सरकार ने हर थाने को निर्देश दिया है कि मंदिर हो या फिर मस्जिद जहां भी अवैध रूप से लाउडस्पीकर लगाए गए हैं उन्हें तुरंत उतरवा दिए जाए। इस बारे में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शासनदेश जारी करते हुए सभी थानों से कहा है कि अभियान चलाकर अवैध और तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर को तुरंत हटा लिया जाए।

Advertisement

लाउडस्पीकर विवाद को लेकर योगी सरकार ने दिए सख्त निर्देश

इससे पहले अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सोमवार को बताया कि हमने लगभग 125 लाउडस्पीकर (UPGovtOrderon Loudspeakers) उतरवा लिए हैं और लोगों ने लगभग 17,000 स्पीकर की आवाज स्वेच्छा से कम की है। अलविदा की नमाज के लिए संवेदनशील जनपदों में विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होनें बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि धार्मिक स्थलों में सामान्य मानक के अनुसार ही लाउडस्पीकर बजें। साथ ही लाउडस्पीकर की आवाज सिर्फ परिसर के अंदर ही रहनी चाहिए। इसके बाद प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों में या तो लाउडस्पीकर उतार लिए गए या आवाज धीमी की गई।

UPGovtOrderon Loudspeakers: 30 अप्रैल तक करनी होगी रिपोर्ट तलब

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शासनदेश जारी करते हुए सभी थानों से कहा है कि 30 अप्रैल तक कार्रवाई की रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। ऐसा न करने पर संबंधित थाना इंचार्ज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिले के पुलिस अफसरों और कमिश्नरेट वाले जिलों के पुलिस कमिश्नरों को निर्देश दिया है कि धर्मगुरुओं से संवाद कर अवैध लाउडस्पीकर को हटवाया जाए। जो वैध हैं उनकी आवाज के निर्धारित मानक का अनुपालन सुनिश्चित की जाए।

Read Also:- CM योगी की बड़ी कार्रवाई, माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडेय को किया सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *