Advertisement

Lok Sabha Election: ‘मिशन 2024’ पर भाजपा, नड्डा ने हिमाचल में फूंका चुनावी बिगुल

Lok Sabha Election: BJP on 'Mission 2024', Nadda sounds election bugle in Himachal

Lok Sabha Election: BJP on 'Mission 2024', Nadda sounds election bugle in Himachal

Share
Advertisement


Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियां पूरे जोश के साथ ‘चुनावी रण’ में उतर चुकी हैं। भाजपा फिर से सत्ता में आने के लिए और रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) ने आज हिमाचल में चुनाव Lok Sabha Electionअभियान का आगाज कर दिया है।

Advertisement

हिमाचल में नड्डा ने किया ‘शक्ति प्रदर्शन’


भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 दिन के दौरे पर हिमाचल पहुंचे है। कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जेपी नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए शिमला के सोलन में रोड शो किया। उन्होंने सोलन मालरोड़ पर आईटीआई गेट से पुराने बस अड्डे तक शक्ति प्रदर्शन किया। नड्डा ने रोड शो कर विपक्ष को अपना दम दिखाया। रोड शो में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद रहे। नड्डा को रोड शो में भारी संख्या में जनता ने अपना समर्थन दिया।

https://twitter.com/i/status/1743156681109074156

हिमाचल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे जेपी नड्डा


रोड शो के बाद जेपी नड्डा शिमला पहुंचेंगे। शिमला के होटल पीटर हॉफ में नड्डा जनसभा करेंगे। इसके बाद देर शाम जेपी नड्डा पीटर हॉफ में ही बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक भी शामिल होंगे। जेपी नड्डा बैठक में चुनावी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद हिमाचल में भाजपा कोई बड़ा चुनाव नहीं जीत पाई है। इसलिए इस बार कोई चूक न हो, इसके लिए भाजपा कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती।

ये भी पढ़ें: Mafia Vinod Upadhyay मुठभेड़ में ढ़ेर हुआ कुख्यात माफिया विनोद उपाध्याय

जेपी नड्डा लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव


भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत राज्यसभा से जुड़े सभी बड़े दिग्गज लोकसभा चुनाव मैदान में नजर आ सकते हैं। पार्टी ने ऐसे ज्यादातर दिग्गजों को उनके मूल राज्य से ही चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। नड्डा के अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से ही चुनाव लड़ने की भी काफी चर्चा है। तीन बार के विधायक और राज्यसभा में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करने जा रहे नड्डा अगर यह चुनाव लड़ते हैं तो यह उनका पहला लोकसभा चुनाव होगा।

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *