Advertisement

Jharkhand: रामगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, सियासी दलों ने कसी कमर

Share
Advertisement

झारखंड में रामगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। रामगढ़ विधानसभा में 27 फरवरी को वोटिंग होगी और 2 मार्च को मतगणना होगी। नामांकन के लिए 31 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी, 7 फरवरी को नामांकन किया जाएगा। 8 तारीख को स्क्रुटनी की जाएगी एवं नाम वापस लेने की तिथि 10 फरवरी तक है।

Advertisement

रामगढ़ उपचुनाव में 506 ईवीएम और 547 वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। आपको बता दें कि 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित नई मतदाता सूची के अनुसार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 34 हजार 167 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 72 हजार 923 पुरुष और 1 लाख 61 हजार 244 महिला मतदाता शामिल हैं। चूंकि 2009 में रामगढ़ विधानसभा चुनाव में 67.63% और वहीं 2014 में 70.72% और 2019  में 71.36% मतदान हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *