गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड हॉर्स ‘विराट’ का फेयरवेल, प्रधानमंत्री मोदी ने दी विदाई

विराट को विदाई देते गणमान्य
नई दिल्ली: 26 जनवरी 1930 में आज के दिन ही भारत को राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज घोषित कर दिया गया था, पूर्ण स्वराज घोषित करने की तारीख को महत्व देने के लिए संविधान लागू किया गया और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस घोषित किया गया।
आज गणतंत्र दिवस के मौके पर नए भारत की झांकियां देखने को मिली। नई दिल्ली का राजपथ भारत की विविधता का प्रदर्शन स्थल बना हुआ था। राजपथ पर तीनों सेनाओं का परेड देखने को मिला और अलग-अलग राज्यों की झांकियां देखने को मिली।
राष्ट्रपति के अंगरक्षक दल में शामिल बॉडीगार्ड हॉर्स विराट की विदाई
परेड के तुरंत बाद राष्ट्रपति के अंगरक्षक दल में शामिल बॉडीगार्ड हॉर्स विराट से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री ने मुलाकात की और प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विराट को रिटायरमेंट कि विदाई दी। बता दें विराट पिछले 13 सालों से गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होता आया है। अब बढ़ते उम्र के कारण विराट को रिटायरमेंट दिया गया।
Read Also: राजपथ से गणतंत्र दिवस की झांकियां, देखें तस्वीरें