Advertisement

Jharkhand: दुमका में CM हेमंत सोरेन बोले- सरकार जनता से किए गए एक-एक वादे को कर रही है पूरा

Hemant Soren in Dumka
Share
Advertisement

Jharkhand: बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के मुरगुनी (Hemant Soren in Dumka) में 1313 करोड़ की लागत से बनने वाली मसलिया-रानीश्वर लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार जनता से किए गए एक-एक वादे को पूरा कर रही है। सरकार की यह कार्यशैली विरोधियों को नहीं पच रही है।

Advertisement

सरकार जनता से किए गए एक-एक वादे को कर रही है पूरा

CM हेमंत (Hemant Soren in Dumka) ने आगे कहा कि उनकी सरकार जनहित में काम करती रहेगी चाहे अंजाम कुछ भी हो। डबल इंजन की सरकार अपने कार्यकाल में कुछ नहीं कर पाई। हम जब कुछ करना चाहते हैं तो करने नहीं देते हैं, विरोध करते हैं। उन्होंने बताया कि मसलिया-रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना बिल्कुल नई तकनीक पर आधारित है। इसे पहली बार झारखंड में धरातल पर उतारने की पहल रानीश्वर से हो रही है। यह परियोजना तीन साल में तैयार हो जाएगी।

डबल इंजन की सरकार अपने कार्यकाल में कुछ नहीं कर पाई

वहीं मुख्यमंत्री (Hemant Soren in Dumka) ने भरोसा दिलाया कि कल्याण विभाग के छात्रावासों को सरकार दुरुस्त कर रही है। यहां रसोइया, सुरक्षाकर्मी और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित होगी। मुरगुनी में सीएम ने कहा कि संताल परगना झामुमो का गढ़ है। खासकर दुमका से झामुमो का नाता सर्वाधिक गहरा है। इसलिए उनके हित में योजनाएं तैयार की जा रही हैं। हेमंत ने कहा कि पानी जीवन के लिए अहम है। नदियों के किनारे ही तमाम परंपराएं विकसित होती हैं। समग्र विकास होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *