झारखंड: दुमका में सामने आया एक और ‘अंकिता’ जैसा मामला, पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश

झारखंड के दुमका में अंकिता सिंह हत्याकांड जैसा एक और संगीन मामला सामने आया है। जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा गाँव में पुलिस को एक युवती की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है। मृतक किशोरी की उम्र महज 14 वर्ष बताई जा रही है। बता दें कि मरने वाली लड़की आदिवासी समाज से है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक लड़की का शव परिवार वालों को सौंप दिया है। मृतिक का संबंध रानेश्वर थाना इलाके से बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताईं बड़ी बातें
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह को श्रीअमड़ा गाँव में कुछ लोग रास्ते से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर पेड़ से लटक रही किशोरी की लाश पर पड़ी। जिसके बाद चश्मदीदों ने पुलिस को भी सूचना दी। सूत्रों के अनुसार, रंगलिया के कोचीया डगाल की रहने वाली युवती दुमका के जामा स्थित अपनी मौसी के घर काम करती थी। इस दरम्यान अरमान अंसारी नाम के मुस्लिम युवक ने लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर उसे गर्भवती बना दिया लेकिन अरमान ने लड़की से शादी करने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद साजिश के तहत युवती की हत्या कर उसकी लाश को पेड़ पर लटका दिया गया।