Advertisement

चुनाव प्रचार में जया-डिंपल की हुंकार, CM योगी को लिया आड़े हाथ, बोलीं- बहू, बेटी की इज्जत वो क्या जानें?

Jaya Bachchan
Share
Advertisement

सिराथू: सपा नेता जया बच्चन (Jaya Bachchan) और पूर्व सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने आज उत्तर प्रदेश के सिराथू में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान जया बच्चन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मैं अपने आपको यूपी की बड़ी बहू मानती हूं, डिम्पल जी छोटी बहू हैं। अमिताभ जी यहाँ से चुनाव लड़े थे तब मैंने जनता से कहा था कि मुंह दिखाई में अपनी बहू को वोट दीजिए। अपनी बहू की लाज रख लीजिए अपने भैया की भी लाज रख लीजिए और पल्लवी पटेल जी को वोट दीजिए।

Advertisement

वे क्या जानते हैं बहू, बेटी क्या होती हैं ये लोग झूठ के सिवाय कुछ नहीं बोलते

जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा सिराथू की जनता ने अपने बेटे को तो देख लिया उन्होंने धोखा दे दिया। इस बार सिराथू की बहू को जनता मौका देने वाली है। परिवार कैसे चलाना है और दुख दर्द क्या होता है वो जानती हैं। आप सब की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।मैं 15 साल पार्लियामेंट में रहीं हूं, इन्होंने झूठ के सिवाय कुछ नहीं कहा है। जब ये सत्ता में है और जब ये सत्ता में नहीं थे, इन्होंने कभी भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक शब्द भी नहीं बोला। ये भूल जाते हैं कि आपके जो मुख्यमंत्री(योगी आदित्यनाथ) हैं उन्होंने तो परिवार को त्याग दिया है। वे परिवार के बारे में क्या जानते हैं। वे क्या जानते हैं बहू, बेटी क्या होती हैं। ये लोग झूठ के सिवाय कुछ नहीं बोलते।

बीजेपी ने सेना की भर्ती नहीं निकाली तो एक बेटा सेना में जा नहीं सकता

पूर्व सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने कहा कि पल्लवी पटेल जी जमीन से जुड़ी हैं आपके सम्मान के लिए जमीन पर तो बैठ जाएंगी लेकिन कभी स्टूल पर नहीं बैठेंगी। किसान के दो बेटे होते हैं एक बेटा फौज में जाकर देश की सेवा करता है और दूसरा बेटा खेती करता है। बीजेपी ने सेना की भर्ती नहीं निकाली तो एक बेटा सेना में जा नहीं सकता और दूसरा बेटा छुट्टा पशुओं से खेतों की चौकीदारी कर रहा है। मैं विश्वास दिला कर जा रही हूं कि जैसा हमारे घोषणा पत्र में कहा गया है खास कर महिलाओं के लिए 33 % का आरक्षण दिया जाएगा सभी नौकरियों में। कन्या विद्याधन के रूप में 12 वीं पास करने पर 36 हजार की धनराशि दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *