Advertisement

IPL 2022 RR vs LSG: 166 रनों के जवाब में चरमराई लखनऊ की बल्लेबाजी, 80 रनों पर आधी टीम लौटी पवेलियन

IPL 2022

IPL 2022

Share
Advertisement

रविवार को IPL 2022 के सीजन में दो मुकाबले खेले गए. पहला मैच कोलकाता KKR और दिल्ली DC के बीच खेला गया. जिसमें दिल्ली ने कोलकाता को 44 रनों से हरा दिया. इसके बाद दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स RR और लखनऊ LSG के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement

RR ने दिया 166 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 165 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की शुरूआत बेहद खराब रही. टीम के दोनों ओपनर बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. जोस बटलर 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल के बाहर होने पर ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे देवदत्त पडिक्कल ने 29 रन बनाए.

हेटमायर ने की छक्कों की बरसात

शुरूआत खराब होने के बाद टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने आखिर तक बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई. जिसमें 36 गेंदों में 59 रन बना डाले. इस पारी में हेटमायर ने एक चौका और 6 छक्के लगाए. लखनऊ को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया.

पहले ओवर में आया ट्रेट बोल्ट का तूफान

जवाब में खेलने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को पहले ही ओवर में ट्रेट बोल्ट के तूफान का सामना करना पड़ा. बोल्ट ने पहले ही ओवर में कप्तान राहुल और कृष्णप्पा गौतम को शून्य पर चलता कर दिया. जिसके बाद जेसन होल्डर को बल्लेबाजी के लिए उतारा गया. होल्डर भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके. 14 गेंदों में 8 रन बनाकर चलते बने. दूसरे छोर ओपनर क्विंटन डिकॉक टिके हुए है. 29 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे हैं.

होल्डर के आउट होने के बाद आयुष बदोनी और दीपक हुड्डा भी फेल रहे. बदोनी 5 और हुड्डा 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. क्रीज पर क्रुणाल पंड्या और डिकॉक संघर्ष कर रहे है. समाचार लिखे जाने तक लखनऊ को 32 गेंदों में 73 रनों की आवश्यकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *