राजधानी-शताब्दी सहित इन ट्रेनों में अब चाय-पानी पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज, देखें रेट लिस्ट

Railway News: कुछ दिन पहले ट्रेन में यात्रा के दौरान एक यात्री से चाय की कीमत से कहीं ज्यादा सर्विस टैक्स चार्ज का मामला सामने आया था, जिसकी वजह से भारतीय रेलवे (Indian Railway) की काफी किरकिरी भी हुई थी। लेकिन अब आने वाले दिनों में इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसके लिए IRCTC ने राजधानी, शताब्दी, तेजस, वंदे भारत और दुरंतो जैसी ट्रेनों में ऑन बोर्ड कैटरिंग सर्विस के लिए बाकायदा नई लिस्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि प्रीमियम ट्रेनों (Premium Trains) में पहले से भोजन बुक नहीं कराने वालों से अब सर्विस चार्ज (Service Charge in Trains) नहीं लिया जाएगा।
ट्रेनों में अब खाने पीने के सामान पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज
रेलवे बोर्ड से पिछले दिनों एक सरकुलर जारी किया है। हालांकि इस फैसले में भी रेलवे (Railway Board) की चालाकी ही झलकती है। पहले रेलवे खाने-पीने के सामानों पर जो अलग से 50 रुपये का सर्विस चार्ज लेता था, अब चाय को छोड़ कर अन्य सामानों के दाम में ही उसे जोड़ दिया गया है। मतलब उन सामानों के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं।
रेलवे ने बढ़ा दिए खाने के दान?
वहीं जानकारी के लिए बता दें कि इन प्रीमियम ट्रेनों में अगर यात्रा के समय स्नैक्स, लंच या डिनर का ऑर्डर दिया जाएगा, तो 50 रुपए का सेवा शुल्क खाने की कीमतों में जुड़ा होगा। पहले नाश्ते, दोपहर के भोजन और शाम के जलपान की दर 105 रुपये, 185 रुपये और 90 रुपये थी, जबकि प्रत्येक भोजन के साथ 50 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगाया जाता था। हालांकि, यात्रियों को अब इस भोजन के लिए क्रमश: 155 रुपये, 235 रुपये और 140 रुपये का भुगतान करना होगा।
Read Also:- जानिए अलसी के बीज के फायदों के बारे में, इस तरह करें इसका सेवन