The Kashmir Files: नदव लैपिड ने मांगी माफी, कहा ‘मैनें जो कुछ कहा वो बिल्कुल सही था’

Share

द कश्मीर फाइल्स पर विवादित बयान देकर इजरायली फिल्ममेकर और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के जूरी हेड नदव लैपिड कई लोगों ने अपनी राख रखी है । कई लोगों ने उनके बयान का समर्थन किया है । तो कई ने उनके बयान की निंदा भी की है।

लैपिड के बयान पर हंगमा होने के बाद उन्होंने खुद इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है । लैपिड ने एक चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि वे फिल्म कश्मीर फाइल्स पर दिए अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा- मुझे लगता है मैंने वो सब कहा जो मुझे कहना था । मैं इंडियन नहीं हूं । इस बारे में बात करते हुए मुझे असहज महसूस नहीं होता है । मैंने खुद को एक निश्चित जगह पर एक निश्चित स्थिति में पाया । मैंने वही किया जो मुझे लगा कि किया जाना चाहिए ।

 नदव ने आगदे कहा कि ‘कश्मीर में जो हुआ था, ऐसे ट्रैजिक इवेंट्स हमें सीरियस फिल्म बनाने को प्रेरित करते हैं । ये फिल्म मेरे लिए चीप सिनेमैटिक मैनिपुलेशन है। इस मूवी के जरिए राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश थी । मेरे बयान से स्क्रीनिंग देखने के बाद बाकी जूरी मेंबर्स भी सहमत थे । मैं समझता हूं प्रेशर या डर की वजह से लोग बाद में बदल सकते हैं ।

इंटरव्यू के दौरान नदव लैपिड ने माफी भी मांगी । उन्होंने कहा- मैंने कभी कश्मीर और वहां के लोगों पर बात नहीं की । मैंने सिर्फ फिल्म को लेकर कहा था । अगर मेरे बयान की वजह से लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं ।

आपको बता दे कि नदव ने गोवा में कहा था कि द कश्मीर फाइल्स को अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस मूवी बताया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *